तमिलनाडु में स्कूल के शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज

By भाषा | Updated: December 25, 2021 15:15 IST2021-12-25T15:15:59+5:302021-12-25T15:15:59+5:30

Case registered against school teacher in Tamil Nadu under POCSO Act | तमिलनाडु में स्कूल के शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज

तमिलनाडु में स्कूल के शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज

कोयंबटूर, 25 दिसंबर तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले में कुछ छात्राओं का कथित रूप से यौन उत्पीड़न करने के आरोप में निलंबित किए गए एक शिक्षक को शनिवार को यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, वेल्लोर के सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की कुछ छात्राओं ने अपनी शिकायत में कहा था कि कंप्यूटर विज्ञान का शिक्षक सी विजय आनंद कक्षा के दौरान उन्हें स्पर्श करता है, जबकि ऑनलाइन कक्षा के दौरान अश्लील संदेश भेजता है। शिकायत मिलने के बाद स्कूल प्रशासन ने शिक्षक को निलंबित कर दिया था।

आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कुछ छात्राओं और उनके अभिभावकों ने शुक्रवार को प्रदर्शन करते हुए इलाके में सड़क जाम कर दी थी।

पुलिस ने छात्राओं की शिकायत के आधार पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Case registered against school teacher in Tamil Nadu under POCSO Act

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे