बीकेसी गार्डर गिरने के मामले में परियोजना प्रबंधक एवं ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज

By भाषा | Updated: September 18, 2021 22:17 IST2021-09-18T22:17:27+5:302021-09-18T22:17:27+5:30

Case registered against project manager and contractor for falling BKC guarder | बीकेसी गार्डर गिरने के मामले में परियोजना प्रबंधक एवं ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज

बीकेसी गार्डर गिरने के मामले में परियोजना प्रबंधक एवं ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज

मुंबई, 18 सितंबर बांद्रा कुर्ला कांप्लेक्स (बीकेसी) में एक गार्डर गिरने के मामले में एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर के परियोजना प्रबंधक और ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

एमटीएनएल जंक्शन के निकट एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक गार्डर शुक्रवार को तड़के गिर गया था जिससे इस घटना में कम से कम 14 श्रमिक घायल हो गये थे ।

एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 336 तथा अन्य संबंधित प्रावधानों के तहत बीकेसी पुलिस थाने में परियोजना प्रबंधक और ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुयी है।

प्राथमिक रिपोर्ट के अनुसार श्रमिक गार्डर पर कुछ काम कर रहे थे कि यह नीचे गिर गया । सभी श्रमिकों की उम्र 21 से 49 साल के बीच की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Case registered against project manager and contractor for falling BKC guarder

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे