केरल के मंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर मुस्लिम लीग के नेता के खिलाफ मामला दर्ज

By भाषा | Updated: December 11, 2021 22:19 IST2021-12-11T22:19:25+5:302021-12-11T22:19:25+5:30

Case registered against Muslim League leader for making objectionable remarks against Kerala minister | केरल के मंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर मुस्लिम लीग के नेता के खिलाफ मामला दर्ज

केरल के मंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर मुस्लिम लीग के नेता के खिलाफ मामला दर्ज

तिरुवनंतपुरम, 11 दिसंबर केरल पुलिस ने शनिवार को मुस्लिम लीग के एक नेता के खिलाफ राज्य के पीडब्ल्यूडी मंत्री पी ए मोहम्मद रियास और उनकी पत्नी वीना के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने का मामला दर्ज किया।

पुलिस ने कहा कि मुस्लिम लीग के नेता अब्दुर्रहमान कल्लायी, ने कथित तौर पर रियास और मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की बेटी वीना के बीच विवाह को “अवैध” बताया था, जिसपर उनके खिलाफ भादंवि की धारा 153 ए (विभिन्न समूहों के बीच धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास, भाषा, आदि के आधार पर दुश्मनी को बढ़ावा देना और सद्भाव बनाए रखने के प्रतिकूल कार्य करना) समेत संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि स्थानीय माकपा नेता मुजीब की याचिका के आधार पर मुस्लिम लीग नेता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

कल्लायी ने वक्फ बोर्ड की नियुक्तियों पर राज्य के सत्तारूढ़ एलडीएफ के रुख के विरोध में बृहस्पतिवार को यहां अपनी पार्टी द्वारा आयोजित एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए रियास और उनकी पत्नी के खिलाफ कथित टिप्पणी की।

केरल में राजनीतिक नेताओं और सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं द्वारा कल्लायी की टिप्पणियों की व्यापक रूप से निंदा की गई, जिससे उन्हें माफी मांगने के लिए मजबूर होना पड़ा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Case registered against Muslim League leader for making objectionable remarks against Kerala minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे