पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा और नौ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज

By भाषा | Updated: July 9, 2021 19:54 IST2021-07-09T19:54:02+5:302021-07-09T19:54:02+5:30

Case registered against former MLA Gyandev Ahuja and nine others | पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा और नौ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज

पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा और नौ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज

जयपुर नौ जुलाई राजस्थान के अलवर जिले में 12 साल की एक बच्ची के साथ कथित सामुहिक दुष्कर्म के बाद दो समूहों के बीच दुश्मनी को बढावा देने और आपराधिक धमकी देने के मामले में रामगढ़ के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा और नौ अन्य के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

नाहरपुरा कलां गांव में मेव समुदाय को बेदखल करने की धमकी देने के आरोप और सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की मंशा से लोगों को कथित रूप से उकसाने के लिये पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा और अन्य लोगों के खिलाफ अधिवक्ता आस मोहम्मद खान की ओर से एक शिकायत दर्ज करवाई गई थी

शिकायत के अनुसार आहूजा ने बहादुरपुर में 25 जुलाई को ताकत दिखाने के लिये एक बड़ा जनसमूह एकत्रित करने की घोषणा की थी।

अलवर की पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने संवाददाताओं को बताया कि ‘‘शिकायत के आधार पर ज्ञानदेव आहूजा और अन्य के खिलाफ मामला पंजीकृत किया गया है। हमारा प्रयास रहेगा कि कानून व्यवस्था व्यवस्थित रहे। ’’

वहीं आहूजा ने आरोप लगाा कि राजनीतिक निर्देशानुसार कार्रवाही की गई है और जनता इसका जवाब देगी।

आहूजा ने कहा, ‘‘ मुझे मामला दर्ज किये जाने चिंता नहीं है। मेरे ऊपर किसी प्रकार का कमीशन लेने का आरोप नहीं है ना ही किसी महिला ने कोई शिकायत दी है। मैंने पूरी जिंदगी ईमानदारी के साथ बिताई है। मेरे खिलाफ झूठे बनाये गये आरोपो का जवाब जनता मुख्यमंत्री और उनके निर्देशानुसार काम कर रहे अधिकारियों को देगी। ’’

उल्लेखनीय है कि रामगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में 29 जून को एक नाबालिग के साथ तीन लोगों ने कथित तौर पर सामुहिक दुष्कर्म किया था। तीन दिन बाद पीडि़ता ने हिम्मत दिखाते हुए घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया।

पुलिस ने बताया कि पीडि़ता पशुओं को जब चारा डालने गई थी उसी दौरान पड़ोस में रहने वाले आजाद खान, जफर खान और वसीम खान ने उसे खेत में ले जाकर उसके साथ कथित सामुहिक दुष्कर्म किया।

उन्होंने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और एक आरोपी अब भी फरार है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Case registered against former MLA Gyandev Ahuja and nine others

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे