शादी का झांसा देकर बलात्कार करने के आरोप में एएसआई, उसके परिजन के खिलाफ मामला दर्ज

By भाषा | Published: December 5, 2021 07:10 PM2021-12-05T19:10:10+5:302021-12-05T19:10:10+5:30

Case registered against ASI, his family members for raping on the pretext of marriage | शादी का झांसा देकर बलात्कार करने के आरोप में एएसआई, उसके परिजन के खिलाफ मामला दर्ज

शादी का झांसा देकर बलात्कार करने के आरोप में एएसआई, उसके परिजन के खिलाफ मामला दर्ज

जींद (हरियाणा), पांच दिसंबर शादी का झांसा देकर विधवा के साथ कथित रूप से बलात्कार करने के मामले में एक एएसआई, उसकी मां और बहन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी में एएसआई, उसकी मां और बहन को नामजद किया गया है, हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

जींद के जुलाना थाना क्षेत्र निवासी एक विधवा से मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने बताया कि उसके पति श्यामसुंदर की मौत हो चुकी है। 2019 में उसकी पहचान गतौली चौंकी में तैनात एएसआई अशोक से हुई और उसने शादी का वादा करके महिला के साथ यौन संबंध बनाया।

शिकायत के अनुसार, अशोक ने इस दौरान महिला के का यौन शोषण और उसके साथ बलात्कार भी किया। महिला का आरोप है कि अशोक ने उसे अपने माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्यों से भी मिलवाया, लेकिन जब भी वह शादी की बात करती थी, आरोपी उसे टाल देता था।

शिकायत के मुताबिक, बाद में अशोक का तबादला जिले के डीएसपी के रीडर के तौर पर हो गया। इसके बाद जब पीड़िता ने विवाह की बात की तब अशोक और उसके परिवार ने साफ इंकार कर दिया और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी।

जुलाना थाना पुलिस ने एएसआई अशोक समेत तीन लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

जुलाना थाना प्रभारी समरजीत ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Case registered against ASI, his family members for raping on the pretext of marriage

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे