किशोरी की मौत का मामला: मुंबई पुलिस डमी के जरिए घटनाक्रम को दोहराएगी

By भाषा | Updated: January 6, 2021 22:53 IST2021-01-06T22:53:01+5:302021-01-06T22:53:01+5:30

Case of teenager's death: Mumbai Police will repeat the incident through dummy | किशोरी की मौत का मामला: मुंबई पुलिस डमी के जरिए घटनाक्रम को दोहराएगी

किशोरी की मौत का मामला: मुंबई पुलिस डमी के जरिए घटनाक्रम को दोहराएगी

मुंबई, छह जनवरी पुलिस 19 वर्षीय एक किशोरी की मौत के मामले में परिस्थितियों की बेहतर जांच के लिए खार स्थित एक इमारत में डमी के जरिए घटनाक्रम को दोहराएगी।

जान्हवी कुकरेजा की मौत के रहस्य को जानने के लिए पुलिस मादक पदार्थों सहित विभिन्न पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।

उसका शव एक जनवरी की सुबह मिला था।

खार पुलिस थाने के एक अधिकारी ने संवाददाताओं को बताया कि मृतका के खून, बाल और नाखूनों के नमूने मुंबई के कलीना स्थित विधि विज्ञान प्रयोगशाला में परीक्षण के लिए भेजे गए हैं।

पुलिस ने हत्या के आरोप में किशोरी के दो दोस्तों श्री जोधनकर (24) और दिया पडानकर (19) को गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में पुलिस ने कहा कि इन दोनों लोगों के साथ किशोरी नए साल की पूर्व संध्या पर एक पार्टी में शामिल होने के लिए संबंधित इमारत में गई थी। उसका शव एक जनवरी की सुबह इमारत के भूतल पर मिला था।

अधिकारी ने कहा कि पुलिस अगले कुछ दिन में डमी का इस्तेमाल कर घटनाक्रम को दोहराएगी, ताकि जांच में मदद मिल सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Case of teenager's death: Mumbai Police will repeat the incident through dummy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे