राजस्थान में कथित फोन टैपिंग का मामला राज्यसभा में उठा

By भाषा | Updated: March 19, 2021 12:15 IST2021-03-19T12:15:54+5:302021-03-19T12:15:54+5:30

Case of alleged phone tapping in Rajasthan raised in Rajya Sabha | राजस्थान में कथित फोन टैपिंग का मामला राज्यसभा में उठा

राजस्थान में कथित फोन टैपिंग का मामला राज्यसभा में उठा

नयी दिल्ली, 19 मार्च राजस्थान में कथित फोन टैपिंग का मुद्दा शुक्रवार को राज्यसभा में उठा जिसे लेकर सत्ताधारी भाजपा और विपक्षी कांग्रेस सदस्यों के बीच थोड़ी देर के लिए नोकझोंक भी हुई।

शून्यकाल के दौरान भाजपा के भूपेन्द्र यादव ने इस मामले को उठाया और इसे भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम का उल्लंघन करार देते हुए इस पर रोक लगाने के लिए आवश्यक कार्रवाई की मांग की।

उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम के तहत बिना नियमों का पालन किए किसी भी व्यक्ति का टेलीफोन टैप नहीं किया जा सकता है। राजस्थान के छह करोड़ नागरिक, वहां का मीडिया, वहां के विपक्षी दल और उसके साथ-साथ कांग्रेस के भी कुछ नेताओं का दर्द बयान करना चाहता हूं। वहां के मुख्यमंत्री के ओएसडी द्वारा उनका (कुछ नेताओं का) ऑडियो टैप किया गया।’’

इसे संवैधानिक अधिकार से जुड़ा विषय बताते हुए यादव ने कहा कि आखिर देश के नागरिकों के टेलीफोन किस प्रकार से टैप किए जा सकते हैं।

यादव द्वारा इस मामले को उठाए जाने पर कांग्रेस के सदस्यों ने आपत्ति जताई और इसके मद्देनजर राज्यसभा के सभापति ने कहा कि सदन में किसी के खिलाफ या किसी राज्य सरकार के खिलाफ आरोप-प्रत्यारोप नहीं किया जा सकता।

कांग्रेस और भाजपा सदस्यों के बीच थोड़ी देर तक चली नोकझोंक के बीच यादव ने कहा कि वह नागरिकों के अधिकारों का मुद्दा उठा रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘राजस्थान की छह करोड़ जनता, वहां का लोकतंत्र, वहां की लोकतांत्रिक व्यवस्था और वहां के कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं की निजता का अधिकार संविधान में दिया गया है उसे खंडित किया जा रहा है। इस देश में हर नागरिक को सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अधिकार है। जिस प्रकार से पूरे देश में कांग्रेस के नेताओं और कांग्रेस की सरकारों के द्वारा टेलीफोन टैप किए जा रहे हैं, आप कम से कम सभी लोगों को संरक्षण दें। उनकी निजता को संरक्षण दें। जिस प्रकार से अवैध तरीके से लोगों के टेलीफोन टैप किए जा रहे हैं उस पर रोक लगाई जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Case of alleged phone tapping in Rajasthan raised in Rajya Sabha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे