हुर्रियत नेता गिलानी के शव को पाकिस्तानी झंडे में लपेटने को लेकर मुकदमा दर्ज
By भाषा | Updated: September 4, 2021 22:09 IST2021-09-04T22:09:40+5:302021-09-04T22:09:40+5:30

हुर्रियत नेता गिलानी के शव को पाकिस्तानी झंडे में लपेटने को लेकर मुकदमा दर्ज
अलगाववादी संगठन हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरपंथी धड़़े के नेता सैयद अली शाह गिलानी की बुधवार को हुई मौत के बाद उनके शव को पाकिस्तानी झंडे में लपेटने के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने शनिवार को बताया कि बडगाम पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है लेकिन अबतक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। गौरतलब है कि अलगाववादी नेता की लंबी बीमारी के बाद बुधवार की रात उनके हैदरपोरा स्थित निवास पर मौत हो गई थी। शव को नजदीकी मस्जिद के पास कब्रगाह में दफनाने से पहले पड़ोसी देश के झंडे में उनके शव को लपेटा गया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।