अमानवीय तरीके से मवेशियों को ले जाने के मामले में तीन पर मामला दर्ज

By भाषा | Published: January 19, 2021 03:42 PM2021-01-19T15:42:48+5:302021-01-19T15:42:48+5:30

Case filed for three for inhumanely carrying cattle | अमानवीय तरीके से मवेशियों को ले जाने के मामले में तीन पर मामला दर्ज

अमानवीय तरीके से मवेशियों को ले जाने के मामले में तीन पर मामला दर्ज

पालघर, 19 जनवरी महाराष्ट्र के पालघर जिले में मवेशियों को कथित तौर पर अमानवीय तरीके से ट्रक में भरकर ले जाने के मामले में तीन लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग के खानिवाडे टोल नाका पर एक ट्रक को रोका और जांच के दौरान पाया कि उसमें बकरी और भेड़ समेत 250 मवेशियों को अमानवीय तरीके से भरा गया हैं। इन्हें राजस्थान ले जाया जा रहा था।

अधिकारी ने बताया कि ट्रक का चालक घटनास्थल से भागने में सफल रहा जबकि उसके सहायक को पकड़ लिया गया। वाहन में एक बकरी मरी हुई मिली। उन्होंने बताया कि पुलिस ने 8.40 लाख रुपये मूल्य के इन मवेशियों को कब्जे में ले लिया है। साथ ही ट्रक को भी जब्त किया गया है।

उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं और पशु क्रूरता अधिनियम के प्रावधानों के तहत चेन्ना खान, गुलाम खान और ट्रक मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। हालांकि अभी इस इस संबंध में गिरफ्तारी नहीं हुई है और जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Case filed for three for inhumanely carrying cattle

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे