राम मंदिर निर्माण के लिए फर्जी दान रसीदों को लेकर तीन पर मामला दर्ज

By भाषा | Updated: February 11, 2021 18:35 IST2021-02-11T18:35:44+5:302021-02-11T18:35:44+5:30

Case filed for three for fake donation receipts for construction of Ram temple | राम मंदिर निर्माण के लिए फर्जी दान रसीदों को लेकर तीन पर मामला दर्ज

राम मंदिर निर्माण के लिए फर्जी दान रसीदों को लेकर तीन पर मामला दर्ज

बुलंदशहर, 11 फरवरी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए कथित रूप से धन जुटाने के बहाने फर्जी रसीद बनाकर लोगों से धोखाधड़ी करने के आरोप में एक छापाखाने के मालिक सहित तीन लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि किताबों की बाइंडिंग करने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद रैकेट का पता चला। उस व्यक्ति को बाइंडिंग के लिए राम मंदिर के निर्माण के लिए धन जुटाने के लिए बनाई गईं फर्जी रसीदों के कई बंडल मिले थे।

व्यक्ति की शिकायत पर, पुलिस ने मामले की जांच की और दो खुर्जा निवासियों दीपक ठाकुर और उसके रिश्तेदार राहुल को गिरफ्तार किया गया जिसने छपाई का आदेश दिया था।

एसएसपी ने कहा कि पुलिस को छापाखाने के मालिक इखलाक खान की भी तलाश है, जो इस समय फरार है।

उन्होंने उम्मीद जतायी कि उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Case filed for three for fake donation receipts for construction of Ram temple

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे