बरेली में लाखों की धान खरीद का भुगतान नहीं करने वाली तीन कंपनियों पर मामला दर्ज

By भाषा | Updated: June 24, 2021 12:27 IST2021-06-24T12:27:43+5:302021-06-24T12:27:43+5:30

Case filed against three companies for non-payment of paddy purchase worth lakhs in Bareilly | बरेली में लाखों की धान खरीद का भुगतान नहीं करने वाली तीन कंपनियों पर मामला दर्ज

बरेली में लाखों की धान खरीद का भुगतान नहीं करने वाली तीन कंपनियों पर मामला दर्ज

बरेली (उत्तर प्रदेश), 24 जून बरेली जिले में समर्थन मूल्य योजना के तहत की गयी धान खरीद के एवज में किसानों का एक करोड़ रुपये से ज्यादा का भुगतान नहीं करने के आरोप में तीन कंपनियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। एक अधिकारी ने इस बारे में बताया।

क्षेत्रीय विपणन अधिकारी ज्ञान चंद वर्मा ने बृहस्पतिवार को बताया कि सरकारी खरीद योजना में शासन अपने विभिन्न विभागों के साथ-साथ गैर सरकारी पक्षों के माध्यम से भी गेहूं और धान खरीद कराता है। इसके तहत खरीफ फसल सत्र 2020-21 में फार्मर प्रोड्यूसर कंपनियां (एफपीसी) यानी आढ़तियों को भी धान खरीद में लगाया गया था। इसके तहत आदर्श एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी नवाबगंज, शुभ कीर्ति प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड बरेली और पीलीभीत फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी जहानाबाद पीलीभीत कंपनियों को जिला प्रशासन ने धान खरीद की अनुमति दी थी।

उन्होंने बताया कि इन पंजीकृत कंपनियों के केन्द्रों पर अक्टूबर 2020 से 15 जनवरी 2021 तक धान की खरीद हुई, मगर उन्होंने कुल 109 किसानों को उनके एक करोड़ 17 लाख रुपये नहीं चुकाये। संबंधित किसानों ने अपना भुगतान नहीं मिलने की शिकायत प्रशासन से की थी।

वर्मा ने बताया कि उन्होंने नवाबगंज थाने में आदर्श एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी नवाबगंज के सचिव जगदीश सरन गंगवार, शुभ कीर्ति प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड बरेली के सचिव हरीश गंगवार और पीलीभीत फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी जहानाबाद पीलीभीत के सचिव प्रेम कुमार के खिलाफ बुधवार रात मामला दर्ज कराया है।

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के पीएफएमएस पोर्टल के माध्यम से किसानों के बैंक खाते के सत्यापन के बाद 72 घंटे के अंदर उनके खाते में भुगतान सुनिश्चित कराया जाना चाहिए था, लेकिन इसं संबंध में प्रशासन द्वारा निर्देश दिये जाने के बावजूद तीनों कंपनियों ने कई बार भी भुगतान नहीं किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Case filed against three companies for non-payment of paddy purchase worth lakhs in Bareilly

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे