वाह रे नेताजी! लॉकडाउन के दौरान बेटी की शादी कराने पर IUML नेता के खिलाफ मामला दर्ज

By भाषा | Published: March 30, 2020 05:55 AM2020-03-30T05:55:44+5:302020-03-30T05:55:44+5:30

शादी समारोह में रशीद का बेटा भी शामिल हुआ जिसे कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका के चलते घर में पृथक रहने को कहा गया था। पुलिस के अनुसार माँ और बेटे पर मामला दर्ज किया गया है।

Case filed against IUML leader for getting daughter married during lockdown | वाह रे नेताजी! लॉकडाउन के दौरान बेटी की शादी कराने पर IUML नेता के खिलाफ मामला दर्ज

Demo Pic

Highlights लॉकडाउन के दौरान अपनी बेटी की शादी कराने और घर में पृथक रखे गए अपने बेटे को शादी समारोह में शामिल होने देने के आरोप में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) की एक नेता पर मामला दर्ज किया गया है।पार्टी की नेता नूरबीना रशीद ने नियमों का उल्लंघन करते हुए अपनी बेटी की शादी की जिसमें कथित तौर पर बहुत से लोग शामिल हुए।

कोझिकोडः लॉकडाउन के दौरान अपनी बेटी की शादी कराने और घर में पृथक रखे गए अपने बेटे को शादी समारोह में शामिल होने देने के आरोप में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) की एक नेता पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पार्टी की नेता नूरबीना रशीद ने नियमों का उल्लंघन करते हुए अपनी बेटी की शादी की जिसमें कथित तौर पर बहुत से लोग शामिल हुए।

शादी समारोह में रशीद का बेटा भी शामिल हुआ जिसे कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका के चलते घर में पृथक रहने को कहा गया था। पुलिस के अनुसार माँ और बेटे पर मामला दर्ज किया गया है। नूरबीना का बेटा सुबिन रशीद 14 मार्च को अमेरिका से वापस आया था और उसे घर में पृथक रहने को कहा गया था। सुबिन 21 मार्च को अपनी बहन की शादी में शामिल हुआ था। 

पुलिस सूत्रों के अनुसार यह घर में पृथक रहने के नियमों का सरासर उल्लंघन था। उन्होंने कहा कि दर्ज शिकायत के अनुसार नूरबीना के घर पर हुए शादी समारोह में लगभग 50 लोग शामिल हुए थे। पुलिस ने आदेश का उल्लंघन कर शादी समारोह आयोजित कराने और उसमें शामिल होने के आरोप में नेता और उसके बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

हालांकि नूरबीना ने आरोपों से इंकार करते हुए कहा कि शादी समारोह में केवल दस से बीस लोग शामिल हुए थे। 

Web Title: Case filed against IUML leader for getting daughter married during lockdown

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे