महाराष्ट्र में साथी वकील, पत्रकार के साथ मारपीट करने वाले वकील पर मामला दर्ज

By भाषा | Updated: February 1, 2021 13:38 IST2021-02-01T13:38:39+5:302021-02-01T13:38:39+5:30

Case filed against fellow lawyer, lawyer who beat up journalist in Maharashtra | महाराष्ट्र में साथी वकील, पत्रकार के साथ मारपीट करने वाले वकील पर मामला दर्ज

महाराष्ट्र में साथी वकील, पत्रकार के साथ मारपीट करने वाले वकील पर मामला दर्ज

ठाणे, एक फरवरी महाराष्ट्र में पुलिस ने एक वकील के खिलाफ अपने साथी वकील और एक पत्रकार के साथ कथित तौर पर मारपीट करने की घटना के बाद मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

घटना रविवार को ठाणे जिले के भिवंडी में एक अदालत में एक मामले की सुनवाई के बाद हुई।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों वकीलों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई और आरोपी वकील ने कथित तौर पर अपने साथी के साथ गाली-गलौच की और उसे पीटा।

पीड़ित वकील घटना की शिकायत दर्ज करवाने के लिए शांति नगर पुलिस थाने पहुंचा, जहां पर एक क्षेत्रीय चैनल के पत्रकार ने उससे घटना की विस्तृत जानकारी मांगी।

उन्होंने बताया कि इससे वहां मौजूद आरोपी गुस्से में आ गया और उसने पत्रकार के साथ भी मारपीट की।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी वकील के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Case filed against fellow lawyer, lawyer who beat up journalist in Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे