सीनियर एडवोकेट प्रशांत भूषण ने CJI दीपक मिश्रा के खिलाफ केस दर्ज कराया

By भारती द्विवेदी | Published: January 16, 2018 11:47 PM2018-01-16T23:47:11+5:302018-01-17T07:24:42+5:30

प्रशांत भूषण के नेतृत्व में चलने वाली संस्था 'कैंपेन फॉर ज्यूडिशियल अकाउंटबिलिटी एंड रिफॉर्म' ने इस केस की जांच एसआईटी से कराने की मांग है।

case filed against CJI Deepak Mishra | सीनियर एडवोकेट प्रशांत भूषण ने CJI दीपक मिश्रा के खिलाफ केस दर्ज कराया

सीनियर एडवोकेट प्रशांत भूषण ने CJI दीपक मिश्रा के खिलाफ केस दर्ज कराया

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) दीपक मिश्रा के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। ये केस सीनियर वकील प्रशांत भूषण ने मेडिकल कॉलेज घोटाला मामले में कराया है। शिकायत में ये कहा गया है कि सीजेआई दीपक मिश्रा ने सीबीआई को हाईकोर्ट के जज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने से रोका था।

प्रशांत भूषण के नेतृत्व में चलने वाली संस्था 'कैंपेन फॉर ज्यूडिशियल अकाउंटबिलिटी एंड रिफॉर्म' ने इस केस की जांच एसआईटी से कराने की मांग है।

'कैंपेन फॉर ज्यूडिशियल अकाउंटबिलिटी एंड रिफॉर्म' ने ये केस जस्टिस चेलेमेश्वर, रंजन गोगोई,  एमबी लोकुर, के जोसेफ और एके सिकरी सहित पांच वरिष्ठ न्यायाधीशों के समक्ष शीर्ष अदालत की आंतरिक प्रक्रिया के तहत शिकायत दर्ज कराई है।

मेडिकल कॉलेज घोटाला क्या है

प्रसाद एजुकेशन ट्रस्ट को एक मेडिकल कॉलेज के लिए मान्यता चाहिए थी, जिसे मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने मना कर दिया था। जिसके बाद आरोप है कि एक कथित दलाल के तौर पर एक शख्स ने मान्यता दिलाने का भरोसा दिलाया और ट्रस्ट की तरफ से उसे पैसे मुहैया कराया गया। सीबीआई ने इस मामले की जांच पड़ताल की और ओडिशा हाईकोर्ट के पूर्व जज कुद्दूसी और कुछ लोगों को गिरफ्तार किया, फिलहाल इस मामले की सुनवाई की जारी है।

Web Title: case filed against CJI Deepak Mishra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे