सामान ढोने वाली गाड़ी पेड़ से टकराई, चालक की मौत

By भाषा | Updated: May 21, 2021 11:00 IST2021-05-21T11:00:26+5:302021-05-21T11:00:26+5:30

Carriage of luggage collides with tree, driver dies | सामान ढोने वाली गाड़ी पेड़ से टकराई, चालक की मौत

सामान ढोने वाली गाड़ी पेड़ से टकराई, चालक की मौत

सुल्तानपुर (उप्र), 21 मई सुल्तानपुर जिले के थाना क्षेत्र दोस्तपुर के खालिसपुर डिगूर गांव के पास सामान ढोने वाली एक गाड़ी पेड़ जा टकराई जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन कुमार ने शुक्रवार को बताया कि बृहस्पतिवार की शाम लगभग छह बजे तेज रफ्तार से जा रही एक पिकअप वैन के चालक ने दोस्तपुर थाना क्षेत्र के खालिसपुर डिगूर गांव के पास वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। वैन सड़क के किनारे एक पेड़ से जा टकराई जिससे चालक रामचरित्र (35) उर्फ बैसू गति की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना दोस्तपुर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो चुकी वैन के अगले हिस्से को गैस कटर की मदद से काट कर चालक के शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Carriage of luggage collides with tree, driver dies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे