चित्रकूट में पेड़ से टकराई कार, एक युवक की मौत तथा तीन घायल

By भाषा | Updated: January 31, 2021 10:29 IST2021-01-31T10:29:52+5:302021-01-31T10:29:52+5:30

Car collides with tree in Chitrakoot, one youth killed and three injured | चित्रकूट में पेड़ से टकराई कार, एक युवक की मौत तथा तीन घायल

चित्रकूट में पेड़ से टकराई कार, एक युवक की मौत तथा तीन घायल

चित्रकूट (उप्र), 31 जनवरी चित्रकूट जिले में भरतकूप थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर रमपुरवा के पास शनिवार रात एक कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गयी और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।

भरतकूप थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संजय उपाध्याय ने रविवार को बताया कि झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग में रमपुरवा गांव के पास शनिवार रात करीब साढ़े आठ बजे एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई। हादसे में कानपुर निवासी बलराम सिंह (30) की मौके पर मौत हो गयी और राज चतुर्वेदी, संजय शुक्ला व एक अज्ञात व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हैं।

उन्होंने बताया कि सभी कार सवार कानपुर से चित्रकूट कामदगिरि (कामतानाथ) भगवान के दर्शन करने आये थे, कानपुर लौटते समय यह हादसा हो गया।

उपाध्याय ने बताया कि युवक के शव का आज पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा और तीनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए बाहर भेजा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Car collides with tree in Chitrakoot, one youth killed and three injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे