गुजरात में बस से टकराई कार, चार लोगों की मौत

By भाषा | Updated: July 28, 2021 15:47 IST2021-07-28T15:47:26+5:302021-07-28T15:47:26+5:30

Car collides with bus in Gujarat, four killed | गुजरात में बस से टकराई कार, चार लोगों की मौत

गुजरात में बस से टकराई कार, चार लोगों की मौत

छोटा उदयपुर, 28 जुलाई गुजरात के छोटा उदयपुर जिले में बुधवार तड़के एक कार और एक बस की आमने-सामने की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना संखेड़ा तालुका के छुच्छापुरा गांव के पास हुई, जब कार सड़क पर विपरीत दिशा में जा रही थी।

संखेड़ा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि मध्य प्रदेश के रहने वाले चार कार सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि विपरीत दिशा से आ रही राज्य परिवहन की बस से टकराने के बाद कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस को पीड़ितों को बाहर निकालने के लिए कार का दरवाजा तोड़ना पड़ा और जेसीबी मशीन की मदद लेनी पड़ी।

अधिकारी ने बताया कि क्षतिग्रस्त कार से शवों को निकालने में घंटों लग गए। उन्होंने बताया कि बस कलावाड़ से छोटा उदयपुर जा रही थी और उसमें सवार कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ।

पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए संखेड़ा के एक अस्पताल में भेज दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Car collides with bus in Gujarat, four killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे