खड़े ट्रक से टकराई कार, एक व्यक्ति की मौत, पांच घायल

By भाषा | Updated: February 6, 2021 11:50 IST2021-02-06T11:50:00+5:302021-02-06T11:50:00+5:30

Car collided with standing truck, one person killed, five injured | खड़े ट्रक से टकराई कार, एक व्यक्ति की मौत, पांच घायल

खड़े ट्रक से टकराई कार, एक व्यक्ति की मौत, पांच घायल

प्रयागराज (उप्र), छह फरवरी प्रयागराज जिले के यमुनापार मेजा थाना क्षेत्र में मेजा बाजार के पास शनिवार सुबह एक कार के सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हो गए।

कार में कुल सात लोग सवार थे।

मेजा थाना प्रभारी सुनील बाजपेयी ने बताया कि यह घटना शनिवार सुबह करीब छह बजे हुई। प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि कार चालक को झपकी आ गई, जिसके कारण वाहन अनियंत्रित हो गया और वह सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया।

उन्होंने बताया कि कार में सवार लोग छत्तीसगढ़ के सूरजपुर से प्रयागराज आ रहे थे। मृतक की पहचान सुरेश सोनी (45 वर्ष) के रूप में की गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

बाजपेयी ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Car collided with standing truck, one person killed, five injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे