हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे कैप्टन विक्रम बत्रा : सिद्धार्थ मल्होत्रा
By भाषा | Updated: September 9, 2021 14:30 IST2021-09-09T14:30:40+5:302021-09-09T14:30:40+5:30

हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे कैप्टन विक्रम बत्रा : सिद्धार्थ मल्होत्रा
मुंबई, नौ सितंबर बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बृहस्पतिवार को, शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की 47वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि कारगिल युद्ध के नायक बत्रा हमेशा लोगों के दिलों में रहेंगे।
परमवीर चक्र विजेता कैप्टन बत्रा के जीवन पर बनी फिल्म ‘शेरशाह’ में उनका किरदार निभाने वाले सिद्धार्थ ने उनकी जयंती पर टि्वटर पर एक भावुक पोस्ट लिखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
सिद्धार्थ ने टि्वटर पर लिखा, ‘‘ प्रिय शेरशाह, वे कहते हैं कि जो लोग हमारे जीवन को छू जाते हैं, वे हमेशा हमारे दिलों में रहते हैं। कैप्टन विक्रम बत्रा, आपने अपने पराक्रम, बुद्धिमता, व्यक्तित्व और राष्ट्र के प्रति प्रेम से हमारे जीवन को बेहद प्रभावित किया है। आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे। आपकी प्यार भरी याद में जय हिंद।”
अभिनेता ने कैप्टन विक्रम बत्रा का एक कोलाज फोटो भी साझा किया।
अपनी बहादुरी के लिए जाने जाने वाले कैप्टन विक्रम बत्रा 24 साल की उम्र में 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान पाकिस्तानी सेना से लड़ते हुए शहीद हो गए थे।
उन्हें मरणोपरांत सर्वोच्च युद्धकालीन वीरता पुरस्कार परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।