जुलाई में सीए परीक्षा में शामिल नहीं हुए उम्मीदवार कोई मौका नहीं गंवाएंगे : आईसीएआई

By भाषा | Updated: September 9, 2021 15:57 IST2021-09-09T15:57:06+5:302021-09-09T15:57:06+5:30

Candidates who did not appear for CA exam in July will not miss any chance: ICAI | जुलाई में सीए परीक्षा में शामिल नहीं हुए उम्मीदवार कोई मौका नहीं गंवाएंगे : आईसीएआई

जुलाई में सीए परीक्षा में शामिल नहीं हुए उम्मीदवार कोई मौका नहीं गंवाएंगे : आईसीएआई

नयी दिल्ली, नौ सितंबर इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने बृहस्पतिवार को उच्चतम न्यायालय को बताया कि कोविड-19 से जुड़ी परेशानियों के चलते जुलाई में हुई सीए (चार्टर्ड अकाउंटेंट) परीक्षा में शामिल नहीं हुए उम्मीदवार कोई मौका नहीं गंवाएंगे।

शीर्ष न्यायालय परीक्षा में शामिल नहीं होने का विकल्प चुनने वाले उम्मीदवारों के लिए नये सिरे से परीक्षा आयोजित करने के लिए निर्देश जारी करने का अनुरोध करने वाली एक अर्जी पर सुनवाई कर रहा है।

न्यायालय ने याचिकाकर्ताओं से इस पर संस्थान को एक प्रतिवेदन देने को कहा है।

आईसीएआई के वकील ने न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर की पीठ से कहा कि प्रतिवेदन पर दो सप्ताह के अंदर एक उपयुक्त फैसला लिया जाएगा।

संस्थान की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्त रामजी श्रीनिवास ने पीठ से कहा कि शीर्ष न्यायालय के आदेश के अनुरूप जुलाई में हुई परीक्षा में शामिल नहीं हुए उम्मीदवार मौका नहीं गंवाएंगे।

पीठ के सदस्यों में न्यायमूर्ति रिषीकेश रॉय और न्यायमूर्ति सी टी रविकुमार भी शामिल हैं।

याचिकाकर्ताओं की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने कहा कि जो लोग परीक्षा में शामिल नहीं हुए थे वे एक मौका गंवा देंगे। इस पर श्रीनिवासन ने कहा, ‘‘परीक्षा में शामिल नहीं होने का विकल्प चुनने वाले कोई मौका नहीं गंवाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Candidates who did not appear for CA exam in July will not miss any chance: ICAI

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे