जिस मोदी सरकार को मैंने समर्थन दिया उसी ने मेरे बेटे को देश निकाला दे दिया: तवलीन सिंह

By विनीत कुमार | Updated: November 9, 2019 11:48 IST2019-11-09T11:46:45+5:302019-11-09T11:48:16+5:30

तवलीन सिंह ने अपने लेख में लिखा है कि उन्होंने गृह मंत्रालय से भी इस संबंध में बात करने की कोशिश की लेकिन उन्हे नजरअंदाज किया गया।

cancellation of OCI card status Atish Taseer, Takleen Singh said, the Modi government that I supported exile my son | जिस मोदी सरकार को मैंने समर्थन दिया उसी ने मेरे बेटे को देश निकाला दे दिया: तवलीन सिंह

जिस मोदी सरकार को मैंने समर्थन दिया उसी ने मेरे बेटे को देश निकाला दे दिया: तवलीन सिंह

Highlightsतवलीन सिंह ने कहा- कई बार गृह मंत्रालय से बात करने की कोशिश की लेकिन नजरअंदाज किया गयालेखक आतिश तासीर का ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया का दर्जा रद्द करने पर विवाद

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से लेखक आतिश तासीर का ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (ओसीआई) का दर्जा रद्द किये जाने पर पत्रकार तवलीन सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया रखी है। तवलीन सिंह ने अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के लिए लिखे लेख में कहा है कि जिस प्रधानमंत्री को उन्हें खुले तौर पर समर्थन दिया उन्हीं की सरकार ने उनके बेटे को देश से निर्वासित कर दिया है। 

तवलीन सिंह ने लिखा है, गृह मंत्रालय की ओर से जब तीन महीने पहले नोटिस आया, 'आतिश के बारे में ये पूछने के लिए कि क्यों नहीं ओसीआई के तौर पर उनका दर्जा रद्द नहीं किया जाए क्योंकि उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया कि उनके पिता पाकिस्तानी थे। मेरी पहली प्रतिक्रिया ये थी कि मैंने गृह मंत्रालय से बात की।'

तवलीन के अनुसार, 'मुझे लगा कि कुछ गलतफहमी हुई है और मैं इसे आशंका को साफ करना चाहती थी। मैं उन्हें एक दस्तावेज दिखाना चाहती थी कि मैं जब आतिश को भारत में रहने के लिए 1982 में लाना चाहती थी तो मैं उनकी एकमात्र गार्जियन थी। उन्हें 18 साल की उम्र तक इजाजत दी गई।'

तवलीन ने साथ ही लिखा है, 'उनके (आतिश तासीर) पिता का नाम उस हलफनामे पर था जिसपर मैंने हस्ताक्षर किया था। जब वे 18 साल के हुए, 'मैंने एक और अनिश्चितकालीन वीजा के लिए अप्लाई किया और अधिकारियों से सुझाव मिला कि पीआईओ कार्ड हासिल किया जाए। मैंने यही किया और किसी ने तब ये नहीं पूछा कि उनके पिता पाकिस्तानी हैं। किसी भी केस में ये अप्रासंगिक है क्योंकि न ही आतिश और न ही मैं उसके पिता के साथ संपर्क में थे। मुझे लगता है कि मैंने मैंने गृह मंत्री को ये सब बताया तो वे समर्थन करेंगे।'

Web Title: cancellation of OCI card status Atish Taseer, Takleen Singh said, the Modi government that I supported exile my son

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे