हिमाचल उपचुनाव के लिये प्रचार थमा, 30 अक्टूबर को मतदान

By भाषा | Published: October 27, 2021 08:14 PM2021-10-27T20:14:39+5:302021-10-27T20:14:39+5:30

Campaigning for Himachal by-election ends, voting on October 30 | हिमाचल उपचुनाव के लिये प्रचार थमा, 30 अक्टूबर को मतदान

हिमाचल उपचुनाव के लिये प्रचार थमा, 30 अक्टूबर को मतदान

शिमला, 27 अक्टूबर हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट और तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार अभियान बुधवार शाम को समाप्त हो गया।

तीन विधानसभा सीटों अर्की, फतेहपुर और जुब्बल-कोटखाई के लिए चुनाव प्रचार बुधवार शाम 6 बजे समाप्त हो गया। 30 अक्टूबर को मतदाता 18 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जुब्बल-कोटखाई से भाजपा उम्मीदवार नीलम सरायक के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया।

उधर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व मंत्री व सीडब्ल्यूसी सदस्य राजीव शुक्ला ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन अर्की से कांग्रेस प्रत्याशी संजय अवस्थी के पक्ष में रैली की।

मंडी लोकसभा उपचुनाव के लिए राष्ट्रीय लोकनीति पार्टी की अंबिका श्याम, हिमाचल जनक्रांति पार्टी के मुंशी राम ठाकुर और निर्दलीय उम्मीदवारों अनिल कुमार तथा सुभाष मोहन स्नेही समेत कुल छह उम्मीदवार मैदान में हैं।

तीन विधानसभा सीटों अर्की, फतेहपुर और जुब्बल-कोटखाई पर 12 अन्य उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

मंडी लोकसभा सीट और तीन विधानसभा सीटों पर मौजूदा जनप्रतिनिधियों के निधन के बाद उपचुनाव कराये जा रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Campaigning for Himachal by-election ends, voting on October 30

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे