गुजरात के छह शहरों में निकाय चुनाव के लिए प्रचार खत्म, 21 फरवरी को मतदान

By भाषा | Updated: February 19, 2021 19:07 IST2021-02-19T19:07:00+5:302021-02-19T19:07:00+5:30

Campaigning for civic elections ends in six cities of Gujarat, voting on February 21 | गुजरात के छह शहरों में निकाय चुनाव के लिए प्रचार खत्म, 21 फरवरी को मतदान

गुजरात के छह शहरों में निकाय चुनाव के लिए प्रचार खत्म, 21 फरवरी को मतदान

अहमदाबाद, 19 फरवरी गुजरात के छह बड़े शहरों में नगर निगमों के चुनाव के लिए प्रचार अभियान शुक्रवार को खत्म हो गया। मतदान 21 फरवरी को होगा।

अहमदाबाद, राजकोट, वडोदरा, सूरत, भावनगर और जामनगर में चुनाव के लिए मतगणना 23 फरवरी को होगी।

भाजपा ने ‘विकास’ के नाम पर वोट मांगे हैं, वहीं लंबे समय से इन स्थानीय निकायों से सत्ता से बाहर कांग्रेस ने ‘बुनियादी सुविधाओं की कमी’ और ईंधन की कीमतों में वृद्धि को मुद्दा बनाया।

प्रचार के अंतिम दिन गुजरात भाजपा प्रमुख सी आर पाटिल ने शहर में नरोदा से खादिया तक रोड शो किया। उनके साथ राज्य के मंत्री प्रदीपसिंह जडेजा और राज्यसभा सदस्य नरहरि अमीन भी थे।

कांग्रेस के लिए प्रदेश इकाई के प्रमुख अमित चावडा ने वडोदरा में रैली की। उन्होंने ईंधन की कीमतों में वृद्धि के लिए केंद्र की आलोचना की और सड़क की खराब हालत और दूषित पानी का मुद्दा भी उठाया। राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता परेश धानाणी ने जामनगर में प्रचार किया।

भाजपा और कांग्रेस का विकल्प होने का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी ने भी रोड शो निकालकर प्रचार किया।

असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम भी मुकाबले में है और उसने अहमदाबाद में छह वार्ड में 21 उम्मीदवार उतारे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Campaigning for civic elections ends in six cities of Gujarat, voting on February 21

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे