निकाय चुनाव के लिए प्रचार 12 फरवरी को समाप्त होगा

By भाषा | Updated: February 11, 2021 23:28 IST2021-02-11T23:28:00+5:302021-02-11T23:28:00+5:30

Campaigning for body elections ends on February 12 | निकाय चुनाव के लिए प्रचार 12 फरवरी को समाप्त होगा

निकाय चुनाव के लिए प्रचार 12 फरवरी को समाप्त होगा

चंडीगढ़, 11 फरवरी पंजाब राज्य निर्वाचन आयोग ने बृहस्पतिवार को कहा कि आठ नगर निगमों एवं 109 नगर परिषदों तथा नगर पंचायतों के लिए चुनाव प्रचार 12 फरवरी को शाम पांच बजे समाप्त हो जाएगा।

नगर निगमों, नगरपालिका परिषदों और नगर पंचायतों के लिए मतदान 14 फरवरी को होगा।

आयोग के एक प्रवक्ता ने कहा कि चुनाव प्रचार 12 फरवरी को समाप्त होगा।

उन्होंने कहा कि जरूरी चुनाव सामग्री और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन 13 फरवरी को चुनाव टीमों को सौंप दी जाएंगी, जबकि मतदान अगले दिन सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक होगा।

प्रवक्ता ने कहा कि मतगणना 17 फरवरी को होगी।

आगामी चुनाव के लिए कुल 9,222 उम्मीदवार मैदान में हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Campaigning for body elections ends on February 12

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे