मुख्यमंत्री दास की सीट समेत 20 सीटों के लिए प्रचार समाप्त, सात को मतदान

By भाषा | Published: December 6, 2019 06:12 AM2019-12-06T06:12:53+5:302019-12-06T06:12:53+5:30

झारखंड विधानसभा चुनावों के दूसरे चरण का चुनाव प्रचार बृहस्पतिवार की शाम को बंद हो गया। इस चरण में मुख्यमंत्री रघुवर दास की जमशेदपुर पूर्वी सीट समेत कुल बीस सीटों के लिए सात दिसंबर को मतदान होना है।

Campaigning ends for 20 seats, including Chief Minister Das's seat, voting on seven | मुख्यमंत्री दास की सीट समेत 20 सीटों के लिए प्रचार समाप्त, सात को मतदान

मुख्यमंत्री दास की सीट समेत 20 सीटों के लिए प्रचार समाप्त, सात को मतदान

Highlights। दूसरे चरण में 43 लाख 33,930 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 260 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कर सकेंगे।इनमें कुल 29 महिला उम्मीदवार और 73 निर्दलीय उम्मीदवार हैं।

झारखंड विधानसभा चुनावों के दूसरे चरण का चुनाव प्रचार बृहस्पतिवार की शाम को बंद हो गया। इस चरण में मुख्यमंत्री रघुवर दास की जमशेदपुर पूर्वी सीट समेत कुल बीस सीटों के लिए सात दिसंबर को मतदान होना है।

दूसरे चरण में 43 लाख 33,930 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 260 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कर सकेंगे। इनमें कुल 29 महिला उम्मीदवार और 73 निर्दलीय उम्मीदवार हैं। जमशेदपुर पूर्वी और पश्चिमी सीटों के लिए सर्वाधिक बीस-बीस उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जबकि सराइकेला सीट के लिए सबसे कम सात उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।

झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने आज बताया कि इन बीस विधानसभा क्षेत्र के लिए दूसरे चरण में सात दिसंबर को मतदान होगा। इन बीस विधानसभा क्षेत्रों में आज शाम चुनाव प्रचार समाप्त हो गया। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में सात जिलों की 20 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा। भाषा इन्दु राजकुमार नीरज नीरज

Web Title: Campaigning ends for 20 seats, including Chief Minister Das's seat, voting on seven

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे