कलकत्ता विश्वविद्यालय करा रहा आशुतोष संग्रहालय की मरम्मत

By भाषा | Updated: September 12, 2021 13:58 IST2021-09-12T13:58:35+5:302021-09-12T13:58:35+5:30

Calcutta University is repairing Ashutosh Museum | कलकत्ता विश्वविद्यालय करा रहा आशुतोष संग्रहालय की मरम्मत

कलकत्ता विश्वविद्यालय करा रहा आशुतोष संग्रहालय की मरम्मत

कोलकाता, 12 सितंबर कलकत्ता विश्वविद्यालय भारतीय कला पर केंद्रित अपने आशुतोष संग्रहालय की मरम्मत करा रहा है। यह संग्रहालय सदियों पुरानी मूर्तियों, चित्रों और पांडुलिपियों का नायाब खजाना है।

कुलपति सोनाली चक्रवर्ती बनर्जी ने कहा कि मरम्मत का कार्य अगले साल तक पूरा होने की संभावना है। उन्होंने पीटीआई-भाषा को बताया कि टेराकोटा की ज्यादातर वस्तुओं और कलाकृतियों को ठीक से संग्रहित नहीं किया गया था। यहां की वस्तुओं को अब एक नियंत्रित तापमान पर रखा जाएगा और प्रत्येक पर डिजिटल प्रकाश पड़ने की व्यवस्था की जाएगी।

इस संग्रहालय के बड़े हिस्से में 1940 के दशक में पश्चिम बंगाल के विभिन्न पुरातात्विक स्थलों चंद्रकेतुगढ़, तामलुक, पन्ना, तिल्दा, बानगढ़, महास्थानगढ़ और पहाड़पुर में खुदाई में मिली टेराकोटा की वस्तुएं शामिल हैं। यहां विख्यात चित्रकार जैमिनी रॉय, राजा राम मोहन राय, रवींद्रनाथ टैगोर और माइकल मधुसूदन दत्त द्वारा बनाए चित्र हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Calcutta University is repairing Ashutosh Museum

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे