Calcutta Metro: वरिष्ठ नागरिक पूरे दिन यात्रा कर सकेंगे, पहचान पत्र दिखाना होगा

By भाषा | Published: October 14, 2020 01:24 PM2020-10-14T13:24:16+5:302020-10-14T13:24:16+5:30

अधिकारी ने बताया कि पहले वरिष्ठ नागरिक सिर्फ सुबह 11 बजकर 30 मिनट से लेकर शाम चार बजकर 30 मिनट तक ही यात्रा कर सकते थे। अब इस प्रतिबंध को हटा लिया गया है क्योंकि भीड़ वाले समय में सेवा बढ़ी है। 

Calcutta Metro pass relief senior citizens commercial service for all following the Covid-induced suspension | Calcutta Metro: वरिष्ठ नागरिक पूरे दिन यात्रा कर सकेंगे, पहचान पत्र दिखाना होगा

भीड़ वाले समय में सेवा बढ़ने के मद्देनजर अब वरिष्ठ नागरिक पूरे दिन यात्रा कर सकेंगे।

Highlightsवरिष्ठ नागरिक अपने पहचान पत्र का इस्तेमाल करते हुए बुधवार से दिन भर मेट्रो से यात्रा कर सकेंगे।अब इस प्रतिबंध को हटा लिया गया है क्योंकि भीड़ वाले समय में सेवा बढ़ी है। 

कोलकाताः मेट्रो में भीड़ वाले समय में सेवा बढ़ने के मद्देनजर अब वरिष्ठ नागरिक पूरे दिन यात्रा कर सकेंगे। इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक अपने पहचान पत्र का इस्तेमाल करते हुए बुधवार से दिन भर मेट्रो से यात्रा कर सकेंगे और उन्हें किसी ई-पास की जरूरत नहीं होगी।

अधिकारी ने बताया कि पहले वरिष्ठ नागरिक सिर्फ सुबह 11 बजकर 30 मिनट से लेकर शाम चार बजकर 30 मिनट तक ही यात्रा कर सकते थे। अब इस प्रतिबंध को हटा लिया गया है क्योंकि भीड़ वाले समय में सेवा बढ़ी है। 

कोच शेड का स्थान बदलने से मेट्रो परियोजना एवं यातायात पर असर पड़ेगा : विशेषज्ञ

आरे मेट्रो कोच शेड का स्थान बदल कर इसे मुंबई के कंजुरमार्ग ले जाने के महाराष्ट्र सरकार के फैसले को अविवेकपूर्ण करार देते हुये विशेषज्ञों ने कहा है कि इससे मेट्रो-3 परियोजना एवं शहर की परिवहन व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित होगी। शहरी योजनाकारों एवं परिवहन विशेषज्ञों ने कहा है कि मुंबई के हरित क्षेत्र आरे कॉलोनी से मेट्रो कोच शेड स्थानांतरित करने के फैसले से परियोजना में देरी होगी और इसका पूंजीगत व्यय तथा परिचालन लागत बढे़गी।

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को आरे मेट्रो कोच शेड को समाप्त करने की घोषणा की थी । उन्होंने कहा था कि इस परियोजना को अब यहां से कंजुरमार्ग में सरकारी जमीन पर ले जाया जायेगा और इससे कोई लागत नहीं बढ़ेगी। विशेषज्ञों ने हालांकि कहा कि कोच शेड को कंजुरमार्ग में स्थानांतरित करने का यह सही समय नहीं है क्योंकि कोबाला-बांद्रा मेट्रो-3 परियोजना अब पूरी होने वाली है । इस परियोजना की शुरुआत 2013 में हुयी थी। 

मुंबई के परिवहन विशेषज्ञ परेश रावल ने इसे ‘अविवेकपूर्ण’ निर्णय करार दिया है। रावल ने बताया कि इससे शहर की परिवहन व्यवस्था गड़बड़ा जायेगी । उन्होंने यह भी कहा कि इससे मेट्रो-3 परियोजना में देरी होगी और इसका पूंजीगत व्यय बढ़ेगा और परिचालन लागत में वृद्धि होगी।

शहरी योजनाकार सुलक्षणा महाजन ने कहा कि मेट्रो कोच शेड का निर्माण आरे कॉलोनी स्थित मौजूदा स्थान पर ही होना चाहिये क्योंकि इस काम पर बहुत पैसा खर्च हो चुका है और इसके लिये समग्र परियोजना रिपोर्ट भी तैयार हो चुकी है ।

Web Title: Calcutta Metro pass relief senior citizens commercial service for all following the Covid-induced suspension

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे