कैग ने खर्च, पावती के 100 प्रतिशत मिलान के लिए पश्चिम बंगाल की सराहना की

By भाषा | Updated: August 31, 2021 01:09 IST2021-08-31T01:09:11+5:302021-08-31T01:09:11+5:30

CAG commends West Bengal for 100% matching of expenditure, acknowledgment | कैग ने खर्च, पावती के 100 प्रतिशत मिलान के लिए पश्चिम बंगाल की सराहना की

कैग ने खर्च, पावती के 100 प्रतिशत मिलान के लिए पश्चिम बंगाल की सराहना की

भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (कैग) ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए विभागीय व्यय और पावती दोनों के 100 प्रतिशत मिलान के लिए पश्चिम बंगाल सरकार की सराहना की है। कैग के उप महालेखाकार (प्रशासन और रिकॉर्ड) एवं आईटी सुरक्षा प्रबंधक राहुल कुमार ने राज्य के वित्त विभाग को भेजे एक पत्र में कहा कि महमारी के कारण कामकाज में पैदा हुए व्यवधान और लॉकडाउन लागू होने के बावजूद भी शत-प्रतिशत मिलान होना और भी सराहनीय है। कुमार ने राज्य के वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को लिखे अपने पत्र में कहा, ‘‘मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि पहली बार वित्त वर्ष 2020-21 के लिए पश्चिम बंगाल के विभागों के पावती और व्यय लेनदेन दोनों में शत-प्रतिशत मिलान हुआ है।’’ कुमार ने कहा कि मिलान प्रक्रिया के दौरान पूरे वित्त विभाग के सक्रिय रहने और निरंतर संपर्क के कारण यह संभव हो पाया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CAG commends West Bengal for 100% matching of expenditure, acknowledgment

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :CAG