चिकित्सीय ऑक्सीजन के मामले पर चर्चा के लिए कैबिनेट सचिव ने दिल्ली और 10 राज्यों के साथ बैठक बुलाई
By भाषा | Updated: April 19, 2021 14:21 IST2021-04-19T14:21:25+5:302021-04-19T14:21:25+5:30

चिकित्सीय ऑक्सीजन के मामले पर चर्चा के लिए कैबिनेट सचिव ने दिल्ली और 10 राज्यों के साथ बैठक बुलाई
नयी दिल्ली, 19 अप्रैल कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने चिकित्सीय ऑक्सीजन के मामले पर चर्चा करने के लिए 10 राज्यों और दिल्ली के मुख्य सचिवों एवं वरिष्ठ अधिकारियों की सोमवार को बैठक बुलाई।
देशभर में संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी होने के कारण पिछले कुछ दिन में विभिन्न हिस्सों में कोविड-19 मरीजों के लिए चिकित्सीय ऑक्सीजन की आपूर्ति में कमी की रिपोर्ट सामने आई हैं।
यह डिजिटल बैठक तीन बजे होगी।
एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि कैबिनेट सचिव ने चिकित्सीय ऑक्सीजन पर चर्चा के लिए महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, कर्नाटक और दिल्ली के मुख्य सचिवों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सोमवार को वीडियो कांफ्रेंस का आयोजन किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।