होशियारपुर से टिकट कटने पर छलका केंद्रीय मंत्री का दर्द, कहा- भाजपा ने गऊ हत्या कर दी

By आदित्य द्विवेदी | Updated: April 24, 2019 07:57 IST2019-04-24T07:57:18+5:302019-04-24T07:57:18+5:30

पंजाब के होशियारपुर से केंद्रीय मंत्री विजय सांपला अपना टिकट कटने से दुखी हैं। उन्होंने कहा है कि 'भाजपा ने गऊ हत्या कर दी।'

cabinet minister vijay sampla says BJP Committed "Cow Slaughter", after Being Denied Poll Ticket | होशियारपुर से टिकट कटने पर छलका केंद्रीय मंत्री का दर्द, कहा- भाजपा ने गऊ हत्या कर दी

होशियारपुर से टिकट कटने पर छलका केंद्रीय मंत्री का दर्द, कहा- भाजपा ने गऊ हत्या कर दी

Highlightsकेंद्रीय मंत्री सांपला ने टिकट कटने पर नाराजगी जाहिर करते हुए ट्विटर पर लिखा कि मेरा कोई दोष तो बता देते? सांपला की जगह सोम प्रकाश को होशियारपुर से चुनावी मैदान में उतारा गया है।

'बहुत दुख हुआ, भाजपा ने गऊ हत्या कर दी', ये कहना है केंद्रीय मंत्री विजय सांपला का। मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए 26 उम्मीदवारों की नई सूची जारी कर दी है। इस सूची में पंजाब के होशियारपुर से केंद्रीय मंत्री विजय सांपला का टिकट कट गया। उनकी जगह पर हलका फगवाड़ा से विधायक सोम प्रकाश को चुनावी मैदान में उतारा गया है। पार्टी के इस फैसले से निराश सांपला का दर्द सोशल मीडिया पर छलका। बता दें कि होशियारपुर में 7वें चरण में 19 मई को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। 

मेरा कसूर क्या है?

केंद्रीय मंत्री सांपला ने टिकट कटने पर नाराजगी जाहिर करते हुए ट्विटर पर लिखा कि मेरा कोई दोष तो बता देते? मेरी ग़लती क्या है? उन्होंने अपने ट्वीट में क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों का जिक्र किया और भाजपा पर तंज कसा। उन्होंने लिखा, 'मुझ पर भ्रष्टाचार का कोई इल्ज़ाम नहीं है। आचरण पर कोई ऊँगली नहीं उठा सकता। क्षेत्र में एयरपोर्ट बनवाया। रेल गाड़ियाँ चलाई। सड़के बनवाई। अगर यही दोष है तो मैं अपनी आने वाली पीढ़ियों को समझा दूंगा कि वह ऐसी ग़लतियाँ न करें।'

बीजेपी ने मंगलवार को उम्मीदवारों की 26वीं लिस्ट जारी की जिसमें पंजाब से तीन नामों की घोषणा की गई। मंगलवार को ही बीजेपी का दामन थामने वाले सनी देओल को पंजाब के गुरदासपुर से टिकट दिया गया। इसके अलावा किरण खेर को चंडीगढ़ और होशियारपुर से सोम प्रकाश को टिकट दिया गया।

Web Title: cabinet minister vijay sampla says BJP Committed "Cow Slaughter", after Being Denied Poll Ticket



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Punjab Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/punjab. Know more about Hoshiarpur Constituency of Loksabha Election 2019, Candidates list, Previous Winners, Live Updates, Election Results, Live Counting, polling booths on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/punjab/hoshiarpur/