नरेंद्र मोदी कैबिनेट ने भारत BMGF के बीच समझौता ज्ञापन को दी मंजूरी 

By भाषा | Published: January 8, 2020 08:48 PM2020-01-08T20:48:20+5:302020-01-08T20:48:20+5:30

BMGF का मकसद परिवार नियोजन के तौर तरीकों और गुणवत्‍ता वाले विकल्‍प बढ़ाना है जिसमें विशेष रूप से युवा महिलाओं तक ऐसे विकल्‍प उपलब्‍ध कराना शामिल है। इसके तहत टीबी सहित संक्रामक रोगों के मामलों में कमी लाना पर जोर दिया जायेगा। 

Cabinet gave ex post-facto approval on the Memorandum of Cooperation between India and BMGF | नरेंद्र मोदी कैबिनेट ने भारत BMGF के बीच समझौता ज्ञापन को दी मंजूरी 

File Photo

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत तथा बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन (बीएमजीएफ) के बीच स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्र में सहयोग के बारे में समझौता ज्ञापन को बुधवार के पूर्व प्रभाव से मंजूरी दे दी। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में हुई केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, इस समझौता ज्ञापन पर बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन के न्‍यासी और सह अध्‍यक्ष बिल गेट्स की भारत यात्रा के दौरान नवंबर 2019 में हस्‍ताक्षर किए गए थे। 

इस समझौता ज्ञापन के तहत माताओं, नवजात शिशुओं तथा बच्‍चों की मृत्‍यु दर में कमी लाने और पोषण सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए टीकाकरण तथा गुणवत्‍ता युक्‍त प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं की सभी तक पहुंच को आसान और सुगम बनाने जैसी व्यवस्था करने की बात कही गई है। 

इसका मकसद परिवार नियोजन के तौर तरीकों और गुणवत्‍ता वाले विकल्‍प बढ़ाना है जिसमें विशेष रूप से युवा महिलाओं तक ऐसे विकल्‍प उपलब्‍ध कराना शामिल है। इसके तहत टीबी सहित संक्रामक रोगों के मामलों में कमी लाना पर जोर दिया जायेगा। 

इसका मकसद आबंटित बजट के इस्‍तेमाल के साथ स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्र में कार्यरत मानव संसाधन के कौशल और प्रबंधन, मजबूत आपूर्ति श्रृंखला और निगरानी तंत्र के माध्‍यम से स्‍वास्‍थ्‍य प्रणाली को सशक्‍त बनाना है। समझौता ज्ञापन की व्‍यवस्‍थाओं को लागू करने और सहयोग के क्षेत्रों का विस्‍तृत ब्‍यौरा तय करने के लिए एक कार्यक्रम क्रियान्‍वयन समिति का गठन किया जाएगा।

Web Title: Cabinet gave ex post-facto approval on the Memorandum of Cooperation between India and BMGF

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे