कर्नाटक में गुरुवार को मंत्रिमंडल विस्तार हुआ। इस विस्तार में येदियुरप्पा कैबिनेट में 10 नए मंत्रियों को जगह मिली है। बता दें कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस और जद (एस) छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले और पार्टी के टिकट पर विधानसभा उपचुनाव जीतने वाले दस विधायकों को बृहस्पतिवार को कैबिनेट विस्तार में मंत्री पद की शपथ दिलाई गई।
इस विस्तार में सीपी योगेश्वर को मंत्री नहीं बनाया गया है, जबकि मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा द्वारा योगेश्वर का नाम बीजेपी हाईकमान को भेजने की खबर थी। मंत्रीमंडल विस्तार से पहले मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस- जद (एस) छोड़कर आने वाले 11 नेताओं में से केवल अथनी के विधायक महेश कुमाथल्ली को कैबिनेट में शामिल नहीं किया जाएगा।
इन मंत्रियों ने ली शपथ
श्री एसटी सोमशेखर(यशवंतपुर), श्री जरकीहोली रमेश लक्ष्मण राव(गोकक), श्री आनंद सिंह(विजयनगर), डॉ। के सुधाकर(चिक्कबल्लापुर), श्री एचए वासवराज, श्री अरावली हेब्बर शिवारम(येलापुर), श्री बीसी पाटिल(हिरेकरपुर), श्री के गोपालैया (महालक्ष्मी लेआउट), श्री नारायण गौड़ा(कृष्णाराजापेट) और श्री श्रीमंत बालासाहिब पाटिल (कागवाड) ने आज कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली।