मंत्रिमंडल ने सीसीआई और ब्राजील के सीएडीई के बीच समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी

By भाषा | Updated: April 20, 2021 16:40 IST2021-04-20T16:40:26+5:302021-04-20T16:40:26+5:30

Cabinet approves MoU between CCI and Brazil's CADE | मंत्रिमंडल ने सीसीआई और ब्राजील के सीएडीई के बीच समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी

मंत्रिमंडल ने सीसीआई और ब्राजील के सीएडीई के बीच समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी

नयी दिल्ली, 20 अप्रैल केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) और ब्राजील की आर्थिक रक्षा प्रशासनिक परिषद (सीएडीई) के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) को मंगलवार को मंजूरी प्रदान कर दी। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने यह जानकारी दी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में उक्त समझौता ज्ञापन (एमओयू) को स्वीकृति दी गई ।

सरकारी बयान के अनुसार, प्रतिस्पर्धा अधिनियम, 2002 की धारा 18 भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) को अधिनियम के तहत अपनी जिम्मेदारियां निभाने या अपने कार्य करने के उद्देश्य से किसी अन्य देश की एजेंसी के साथ कोई समझौता या व्यवस्था कायम करने की अनुमति देती है।

इसमें कहा गया है कि इस क्रम में, सीसीआई ने छह एमओयू किए हैं । इनमें अमेरिका के संघीय व्यापार आयोग (एफटीसी) और न्याय विभाग (डीओजे), यूरोपीय संघ के प्रतिस्पर्धा महानिदेशक, रूस के

संघीय एकाधिकार रोधी सेवा, आस्ट्रेलियाई प्रतिस्पर्धा और उपभोक्ता आयोग, कनाडा के प्रतिस्पर्धा ब्यूरो तथा ब्रिक्स प्रतिस्पर्धा प्राधिकरण के साथ एमओयू शामिल है ।

बयान के अनुसार, मौजूदा प्रस्ताव सीसीआई और सीएडीई के बीच हुए इसी तरह के एमओयू से संबंधित है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cabinet approves MoU between CCI and Brazil's CADE

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे