कर्नाटक के हसन में घरेलू हवाई अड्डे के निर्माण को मंत्रिमंडल से मंजूरी

By भाषा | Updated: June 21, 2021 20:36 IST2021-06-21T20:36:16+5:302021-06-21T20:36:16+5:30

Cabinet approves construction of domestic airport at Hassan, Karnataka | कर्नाटक के हसन में घरेलू हवाई अड्डे के निर्माण को मंत्रिमंडल से मंजूरी

कर्नाटक के हसन में घरेलू हवाई अड्डे के निर्माण को मंत्रिमंडल से मंजूरी

बेंगलुरु, 21 जून कर्नाटक मंत्रिमंडल ने हसन में 193.65 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से एक ग्रीनफील्ड घरेलू यात्री हवाई अड्डे के निर्माण को सोमवार को मंजूरी दी। कानून एवं संसदीय मामलों में मंत्री बसवराज बोम्मई ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कहा, “रनवे, यात्री टर्मिनल, तकनीकी इमारतें, विद्युत सब स्टेशन, एविएशन उपकरण तथा अन्य चीजों का निर्माण किया जाएगा।”

इसे पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा का ‘ड्रीम प्रोजेक्ट’ माना जाता है जो हसन जिले के रहने वाले हैं। सरकार ने हवाई अड्डे के लिए 536 एकड़ जमीन अधिगृहित की थी। राज्य में 2007 में जब जनता दल (एस) और भाजपा की गठबंधन सरकार थी तब देवगौड़ा ने हवाई अड्डे की आधारशिला रखी थी लेकिन कार्य इससे आगे नहीं बढ़ पाया था।

हवाई अड्डे के तैयार हो जाने के बाद हसन जिले में पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। बोम्मई ने कहा कि मंत्रिमंडल ने दो सौ करोड़ रुपये की लागत से सौ पुलिस थानों की नई इमारतें बनाने को भी प्रशासनिक मंजूरी प्रदान की है। इसकी पूर्ण होने के लिए दो साल की समयसीमा तय की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cabinet approves construction of domestic airport at Hassan, Karnataka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे