CAA Protest: जामिया के छात्रों के विरोध प्रदर्शन के चलते मंडी हाउस इलाके में धारा 144 लगाई गई, पुलिस बल तैनात

By स्वाति सिंह | Published: December 24, 2019 12:14 PM2019-12-24T12:14:58+5:302019-12-24T12:21:57+5:30

बीते हफ्ते नागरिकता कानून को एलकार जामिया के छात्रों के हिंसक प्रदर्शन के बाद पुलिस ने बर्बरता से पिटाई की थी।

CAA protest: Section 144 imposed in Mandi Haul area due to Jamia students protest against CAA, police force deployed | CAA Protest: जामिया के छात्रों के विरोध प्रदर्शन के चलते मंडी हाउस इलाके में धारा 144 लगाई गई, पुलिस बल तैनात

फाइल फोटो

Highlightsजामिया के छात्रों ने मंडी हाउस से जंतर मंतर तक पैदल मार्च के लिए पुलिस ने परमिशन नहीं दी। मंडी हाउस के आस-पास धारा 144 लागू कर दी गई है।

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों ने मंडी हाउस से जंतर मंतर तक पैदल मार्च के लिए पुलिस ने परमिशन नहीं दी। साथ ही मंडी हाउस के आस-पास धारा 144 लागू कर दी गई है। विरोध प्रदर्शन के लिए यहां छात्रों की काफी ज्यादा संख्या है। दिल्ली के अन्य इलाकों में भी CAA के खिलाफ प्रदर्शनकारी शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे हैं। 

लगभग एक हफ्ते से जामिया मिल्लिया इस्लामिया में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन जारी है। सैड़कों लोग विश्वविद्यालय के बाहर सड़क पर इस अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। नूर नगर, बटला हाउस और ओखला के कई स्कूलों के विद्यार्थियों ने सोमवार को प्रदर्शन में हिस्सा लिया।

 जामिया के विद्यार्थियों ने संशोधित कानून को वापस लेने की मांग करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस टिप्पणी पर सवाल किया कि उनकी सरकार ने 2014 में सत्ता में आने के बाद राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) पर कोई चर्चा नहीं की। विद्यार्थियों ने पूछा कि अगर सभी मुस्लिम, ईसाई और अन्य अल्पसंख्यक ‘बाहरी’ और ‘अवैध प्रवासी’ हैं तो केंद्र सरकार कितने डिटेंशन सेंटर (हिरासत गाह) बनाएगी। 

छात्रों ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री को पुलिस बल से ‘अचानक से प्यार’ हो गया है। जामिया के एक विद्यार्थी आशीष झा ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘जब एक महीने पहले अदालतों में पुलिस को पीटा गया था तब इस सरकार ने एक भी मामला दर्ज नहीं किया था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘तब वे पुलिस से प्यार नहीं करते थे। अब जब पुलिस ने जामिया, एएमयू और अन्य विश्वविद्यालयों में छात्रों को पीटा तो वे पुलिस को ‘शहीद’ कह रहे हैं। उत्तर प्रदेश में जान गंवाने वाले छात्रों और अन्य का क्या?’’

Web Title: CAA protest: Section 144 imposed in Mandi Haul area due to Jamia students protest against CAA, police force deployed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे