बिजनौरः नहटौर हिंसा में मारे गए युवक के पिता ने चार पुलिसकर्मियों पर लगाया हत्या का आरोप, दी तहरीर

By भाषा | Published: December 30, 2019 04:47 PM2019-12-30T16:47:30+5:302019-12-30T17:05:39+5:30

CAA Protest: 20 दिसंबर को सीएए विरोधी प्रदर्शन के दौरान नहटौर में हिंसा में सुलेमान और अनस नामक दो व्यक्तियों की जान चली गई थी। सिंह ने बताया कि अनस के पिता ने रविवार की रात चार पुलिसकर्मियों पर अपने बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी।

CAA Protest: father of a youth killed in Nehtaur violence complaint against four policeman | बिजनौरः नहटौर हिंसा में मारे गए युवक के पिता ने चार पुलिसकर्मियों पर लगाया हत्या का आरोप, दी तहरीर

Demo Pic

Highlightsसीएए के विरोध में प्रदर्शन के दौरान बिजनौर के नहटौर में हिंसा में जान गंवाने वाले दो व्यक्तियों में से एक के पिता ने रविवार की रात चार पुलिसकर्मियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।थाना नहटौर के प्रभारी सत्यप्रकाश सिंह ने सोमवार को यह जानकारी दी।

संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध में प्रदर्शन के दौरान बिजनौर के नहटौर में हिंसा में जान गंवाने वाले दो व्यक्तियों में से एक के पिता ने रविवार की रात चार पुलिसकर्मियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। इससे पहले, अन्य मृतक का भाई छह पुलिसकर्मियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दे चुका है। थाना नहटौर के प्रभारी सत्यप्रकाश सिंह ने सोमवार को यह जानकारी दी।

20 दिसंबर को सीएए विरोधी प्रदर्शन के दौरान नहटौर में हिंसा में सुलेमान और अनस नामक दो व्यक्तियों की जान चली गई थी। सिंह ने बताया कि अनस के पिता ने रविवार की रात चार पुलिसकर्मियों पर अपने बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। पूर्व में, सुलेमान के भाई शुएब ने छह पुलिसकर्मियों पर अपने भाई हत्या कराने का आरोप लगाते हुए एक तहरीर दी थी।

सिंह ने बताया कि अनस और सुलेमान के परिजनों की तहरीरें जांच के लिए पूर्व में बलवाइयों के खिलाफ दर्ज कराई गई प्राथमिकी के साथ संलग्न कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि सुलेमान के भाई शुएब की तहरीर के बाद अनस के पिता अरशद ने दारोगा आशीष तोमर और तीन पुलिसकर्मियों पर गोली मारकर उनके बेटे की हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।

सिंह ने बताया कि दोनों ही तहरीर पूर्व मे हिंसा को लेकर दर्ज किए गए मुकदमे के साथ जोड़ दी गयी है। उन्होंने बताया कि अनस को 32 बोर की गोली लगी थी। थाना प्रभारी ने बताया कि रविवार को डीएम रमाकांत पांडेय और एसपी संजीव त्यागी ने दोनों मृतकों के परिजन को थाने बुलाकर निडर होकर बयान देने को कहा और निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया।

इससे पहले रविवार को पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया था कि 20 दिसम्बर को जुमे की नमाज के बाद नहटौर में हुए हिंसक प्रदर्शन के दौरान मारे गए सुलेमान के भाई शुएब ने हिंसा के बाद हटाए गये थाना प्रभारी राजेश सोलंकी, दारोगा आशीष तोमर, स्वाट टीम के सिपाही मोहित एवं तीन अन्य पुलिसकर्मियो के विरुद्ध सुलेमान को घर से ले जाकर मदरसे के सामने वाली गली में मोहित नामक सिपाही से गोली मारकर हत्या कराने का आरोप लगाते हुए एक तहरीर दी है।

उन्होंने बताया था कि पूर्व मे थाना नहटौर में बलवाइयों के विरुद्द जो रिपोर्ट दर्ज है उसी के साथ इस तहरीर को संलग्न करते हुए जांच की जायेगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा था कि भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दारोगा आशीष तोमर का सर्विस पिस्टल छीन लिया था। पिस्टल वापस लेने के दौरान सुलेमान नामक युवक ने स्वाट टीम के सिपाही मोहित के पेट मे गोली मार दी थी। मोहित ने आत्मरक्षार्थ गोली चलाई जिससे सुलेमान घायल हो गया। बाद में उसकी मौत हो गयी। 

Web Title: CAA Protest: father of a youth killed in Nehtaur violence complaint against four policeman

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे