CAA विरोधः जामिया इलाके में फायरिंग करने वाले युवक का नाम गोपाल, DCP ने कहा- घायल छात्र खतरे से बाहर

By रामदीप मिश्रा | Updated: January 30, 2020 15:31 IST2020-01-30T14:22:00+5:302020-01-30T15:31:14+5:30

CAA विरोधः सनकी युवक ने फायरिंग कर दी, जिसमें एक प्रदर्शनकारी छात्र घायल हुआ है। घायल छात्र को तत्काल प्रभाव से होली फैमली अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार किया जा रहा है।

CAA protest: A man brandishes gun in Jamia area of Delhi, culprit has been detained by police | CAA विरोधः जामिया इलाके में फायरिंग करने वाले युवक का नाम गोपाल, DCP ने कहा- घायल छात्र खतरे से बाहर

जामिया इलाके में फायर करने वाला युवक। Photo: ANI

Highlightsएक युवक ने जामिया नगर में फायरिंग कर दी।दिल्ली पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के विरोध में दिल्ली की जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से मार्च निकाला जा रहा था। इसी दौरान एक युवक ने फायरिंग कर दी, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। दिल्ली पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं युवक द्वारा गोली चलने की वजह से एक छात्र घायल हो गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से जारी वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक सनकी युवक प्रदर्शनकारियों के बीच घुस गया और देसी तमंचा लहरा रहा है। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात है। युवक लगातार तमंचा लहरा रहा है।


मिली जानकारी के अनुसार, अचानक सनकी युवक ने फायरिंग कर दी, जिसमें एक प्रदर्शनकारी छात्र घायल हुआ है। घायल छात्र को तत्काल प्रभाव से होली फैमली अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है। 

जामिया नगर गोलीबारी की घटना पर डीसीपी चिन्मय बिस्वाल ने कहा है कि घायल हुए छात्र का नाम शादाब फारूक है। उसके बाएं हाथ में चोट लगी है। उसे अस्पताल से ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि वह खतरे से बाहर है। गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है।

Read in English

Web Title: CAA protest: A man brandishes gun in Jamia area of Delhi, culprit has been detained by police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे