CAA-NRC: 'कागज नहीं दिखाने' पर अड़े असदुद्दीन ओवैसी, कहा-जो मोदी-शाह के खिलाफ आवाज उठाएगा वो...

By स्वाति सिंह | Published: February 10, 2020 09:17 AM2020-02-10T09:17:37+5:302020-02-10T10:52:46+5:30

इन दिनों संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स (एनआरसी) के विरोध में 'कागज नहीं दिखाएंगे' का नारा देश भर में लगता है।  यही वजह है कि भाजपा ने मौका मिलते ही फोटो को साझा कर चुटकी लेने का काम किया है।

CAA-NRC: Asaduddin Owaisi adamant on 'not showing paper', said- he will raise voice against Modi-Shah | CAA-NRC: 'कागज नहीं दिखाने' पर अड़े असदुद्दीन ओवैसी, कहा-जो मोदी-शाह के खिलाफ आवाज उठाएगा वो...

रविवार को भाजपा ने अपने सोशल मीडिया माध्यमों पर दिल्ली चुनाव से जुड़ी एक तस्वीर को साझा करते हुए मुस्लिम वोटरों पर तंज कसा।

Highlightsअसदुद्दीन ओवैसी ने CAA-NRP-NRC को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। ओवैसी ने कहा' हम कागज नहीं दिखाएंगे

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर संशोधित नागरिकता कानून, एनआरसी और एनआरपी को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सोमवार को कहा 'जो मोदी-शाह के खिलाफ आवाज उठाएगा वो सही मायने में मर्द-ए-मुजाहिद कहलायगा। मैं वतन में रहूंगा, कागज नहीं दिखाऊंगा। अगर कागज दिखाने की बात होगी तो सीना दिखाएंगे की मार गोली। मार दिल पे गोली मार क्योंकि दिल में भारत की मोहब्बत है।'

वहीं, दिल्ली विधानसभा चुनाव के खत्म होते ही कर्नाटक भाजपा ने अपने सोशल मीडिया माध्यमों पर दिल्ली चुनाव से जुड़ी एक तस्वीर को साझा करते हुए मुस्लिम वोटरों पर तंज कसा है।  शाहीन बाग सहित पूरी दिल्ली में लोगों ने पहचान पत्र दिखाते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में यूजर्स ने चुटकी ली कि जो लोग कागज दिखाने से इनकार करते हैं आज वह पहचान पत्र लेकर लाइन में लगे हैं। कर्नाटक बीजेपी ने भी इसी पर तंज कसा है। कर्नाटक बीजेपी ने एक विडियो ट्वीट किया है, जिसमें कई मुस्लिम महिला मतदाता लाथ में पहचान पत्र लेकर लाइन में लगी हैं। इस ट्वीट में लिखा गया है कि पहचान पत्र को संभालकर रखें, आपको इसे एनपीआर (नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर) की प्रक्रिया के दौरान दिखाना होगा। ट्वीट में सबसे पहले लिखा गया है, 'कागज नहीं दिखाएंगे हम!!!' 

आपको बता दें कि इन दिनों संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स (एनआरसी) के विरोध में 'कागज नहीं दिखाएंगे' का नारा देश भर में लगता है।  यही वजह है कि भाजपा ने मौका मिलते ही फोटो को साझा कर चुटकी लेने का काम किया है।  

बीते हफ्ते ओवैसी ने गृह मंत्री अमित शाह को चुनौती दी थी कि वह विपक्ष के नेताओं की बजाय सीएए पर उनके साथ बहस करें। नगर निकाय चुनाव से पहले करीमनगर में एक रैली को संबोधित करते हुए मंगलवार रात हैदराबाद से सांसद ने कहा कि गृह मंत्री ने विपक्षी नेताओं को सीएए पर बहस के लिए आमंत्रित किया है जबकि उन्होंने शाह को उनसे इस कानून पर बहस करने को कहा था। 

Web Title: CAA-NRC: Asaduddin Owaisi adamant on 'not showing paper', said- he will raise voice against Modi-Shah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे