ठळक मुद्देजामिया मिल्लिया के आसपास हुई हिंसा के मामले में भी अमानतुल्लाह का नाम आया थाहालांकि जामिया मामले में 10 लोगों पर दर्ज की गई एफआईआर में उनका नाम नहीं था।
नागरिकता संशोधन कानून का विरोध देश भर में हो रहा है। ऐसे में दिल्ली के आप विधायक अमानतुल्लाह खान पर प्रदर्शनकारियों को उकसाने का आरोप लग रहा है। यूपी पुलिस ने सीएए कानून के विरोध करने वालों को उकसाने के आरोप में अमानतुल्लाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
उन पर सोशल मीडिया के माध्यम से समाज में आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है। यह एफआईआर गाजिबाद पुलिस ने दर्ज की है। पुलिस ने कहा कि आप विधायक समाज में भ्रम व नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं।
बता दें कि जामिया मिल्लिया के आसपास हुई हिंसा के मामले में भी अमानतुल्लाह का नाम आया था। हालांकि 10 लोगों पर दर्ज की गई एफआईआर में उनका नाम नहीं था। कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद का नाम उसमें शामिल था।