मुरादाबाद, अतिरिक्त सिटी मजिस्ट्रेट ने कथित तौर पर निषेधाज्ञा का उल्लंघन कर स्थानीय ईदगाह पर संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध में प्रदर्शन करने पर कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी से दस लाख रुपए का मुचलका भरने को कहा है।
अतिरिक्त सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने कहा कि प्रतापगढ़ी को सीएए और एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन के दौरान ईदगाह पर भड़काऊ भाषण देने के लिए दस लाख रुपए का मुचलका भरने का नोटिस दिया गया है।
मुरादाबाद के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि विरोध प्रदर्शन स्थल पर सुरक्षा कर्मियों और पुलिस की तैनाती पर लगभग 13 लाख रुपये का खर्च आया था। उन्होंने कहा कि सुरक्षाकर्मियों की अब तक की गई तैनाती पर लगभग एक करोड़ रुपये व्यय किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि अपने भाषण से घृणा फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।