राजस्थान के नौ जिलों में पार्षदों के लिए उपचुनाव 26 जुलाई को

By भाषा | Updated: July 12, 2021 22:40 IST2021-07-12T22:40:15+5:302021-07-12T22:40:15+5:30

By-elections for councilors in nine districts of Rajasthan on July 26 | राजस्थान के नौ जिलों में पार्षदों के लिए उपचुनाव 26 जुलाई को

राजस्थान के नौ जिलों में पार्षदों के लिए उपचुनाव 26 जुलाई को

जयपुर, 12 जुलाई राजस्थान के नौ जिलों में पार्षदों के लिए उपचुनाव 26 जुलाई को होना है। राज्य निर्वाचन आयोग ने सोमवार को इसकी अधिसूचना जारी की।

इसके तहत राज्य के नौ जिलों में रिक्त वार्डो के लिए उपचुनाव की घोषणा की है। अधिसूचना के अनुसार, अजमेर, भरतपुर, चूरू, हनुमानगढ़, झालावाड़, झुन्झुनू, नागौर, प्रतापगढ़ और पाली जिलों के नगर निगम, नगरपरिषद व नगरपालिकाओं के विभिन्न रिक्त वार्डो के लिए उपचुनाव की घोषणा की गई है।

अधिसूचना के अनुसार, इन जिलों में 12 से 16 जुलाई तक नाम निर्देशन पत्र लिए जाएंगे। नाम निर्देशन पत्रों की जांच 17 जुलाई को की जाएगी और अभ्यर्थी 19 जुलाई अपराह्न तीन बजे तक नाम वापस ले सकेंगे।

उपचुनाव के लिए मतदान 26 जुलाई को प्रातः 8 बजे से साय 6 बजे तक होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: By-elections for councilors in nine districts of Rajasthan on July 26

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे