उपचुनाव 2022ः चंपावत, ब्रजराजनगर और थ्रीक्काकारा विधानसभा सीटों पर 31 मई को मतदान, जानें मतगणना कब, सीएम धामी लड़ेंगे चुनाव, देखें शेयडूल
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 2, 2022 22:39 IST2022-05-02T22:38:30+5:302022-05-02T22:39:24+5:30
आयोग ने ओडिशा की ब्रजराजनगर और केरल में थ्रीक्काकारा विधानसभा सीटों पर भी उक्त तारीख को उपचुनाव कराये जाने की घोषणा की।

निर्वाचन आयोग ने एक बयान में कहा कि मतगणना तीन जून को होगी।
नई दिल्लीः निर्वाचन आयोग ने उत्तराखंड में चंपावत सीट पर 31 मई को विधानसभा उपचुनाव कराने की सोमवार को घोषणा की। सदन की सदस्यता के लिए वहां से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चुनाव लड़ने की संभावना है क्योंकि उनके पद पर बने रहने के लिए यह संवैधानिक आवश्यकता है।
इसके अलावा, आयोग ने ओडिशा की ब्रजराजनगर और केरल में थ्रीक्काकारा विधानसभा सीटों पर भी उक्त तारीख को उपचुनाव कराये जाने की घोषणा की। नामांकन प्रक्रिया चार मई को शुरू होगी, जब अधिसूचना जारी की जाएगी। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 11 मई होगी।
By-election for Brajrajnagar (Odisha), Thrikkakara (Kerala) and Champawat (Uttarakhand) Assembly constituencies to be held on May 31: Election Commission of India
— ANI (@ANI) May 2, 2022
The counting of votes will take place on June 3. pic.twitter.com/uvbI39DQn5
थ्रीक्काकारा में नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 16 मई, जबकि चंपावत और ब्रजराजनगर में 17 मई होगी। निर्वाचन आयोग ने एक बयान में कहा कि मतगणना तीन जून को होगी। उपचुनावों के जरिये आयोग को राष्ट्रपति के निर्वाचक मंडल में रिक्तियों को भरने में भी मदद मिलेगी।
दरअसल, मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है। चंपावत से विधायक कैलाश चंद्र गहतोरी ने हाल में इस्तीफा दे दिया था और व्यापक रूप से यह माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री धामी वहां से उपचुनाव लड़ेंगे। वह हाल में हुए विधानसभा चुनाव में हार गये थे।
वहीं, ब्रजराजनगर सीट पर उपचुनाव कराने की जरूरत बीजू जनता दल के विधायक किशोर कुमार मोहंती का निधन हो जाने के चलते पड़ी है। थ्रीक्काकारा सीट पर उपचुनाव कराने की जरूरत कांग्रेस विधायक पी टी थॉमस का निधन हो जाने के कारण हुई है।