21 अप्रैल तक मिल जाएंगे 16 राफेल विमान, जानें कब-कितने विमान आएंगे भारत?

By स्वाति सिंह | Published: October 28, 2020 04:17 PM2020-10-28T16:17:08+5:302020-10-28T16:18:12+5:30

भारत ने फ्रांस के साथ 36 राफेल लड़ाकू विमानों के लिए सौदा किया है। 21 राफेल विमानों की डिलीवरी के साथ ही भारतीय वायुसेना की मारक क्षमता में अभूतपूर्व इजाफा होगा।

By April 21, India will get 16 Rafale aircraft, know when and how many planes will come | 21 अप्रैल तक मिल जाएंगे 16 राफेल विमान, जानें कब-कितने विमान आएंगे भारत?

इस साल जुलाई में भारत को पहले ही 5 राफेल फाइटर एयरक्राफ्ट की डिलीवरी मिल चुकी है।

Highlightsअगले साल अप्रैल तक 16 और राफेल लड़ाकू विमान फ्रांस से मिल जाएगा। अप्रैल 2021 तक भारत को कुल  21 राफेल फाइटर जेल मिल जाएंगे।

नई दिल्ली: भारत को अगले साल अप्रैल तक 16 और राफेल लड़ाकू विमान फ्रांस से मिल जाएगा। मालूम हो कि इस साल जुलाई में भारत को पहले ही 5 राफेल फाइटर एयरक्राफ्ट की डिलीवरी मिल चुकी है। इस तरह से अप्रैल 2021 तक भारत को कुल  21 राफेल फाइटर जेल मिल जाएंगे। 

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक फ्रांस से आ रहे राफेल विमानों को गोल्डन एरो स्क्वाड्रन में शामिल किया जाएगा। भारत ने फ्रांस के साथ 36 राफेल लड़ाकू विमानों के लिए सौदा किया है। 21 राफेल विमानों की डिलीवरी के साथ ही भारतीय वायुसेना की मारक क्षमता में अभूतपूर्व इजाफा होगा। 

अधिकारियों की मानें तो फ्रांस से तीन और राफेल विमान जनवरी में आएंगे। इसके अलावा, मार्च में तीन और अप्रैल में सात राफेल फाइटर जेट आएंगे। इस तरह से भारतीय वायुसेना को 21 सिंगल सीट वाले फाइटर जेट और सात दो सीट वाले फाइटर जेट सौंप दिए जाएंगे। इसका मतलब है कि अगले साल अप्रैल तक गोल्डन एरो स्क्वाड्रन के बेड़े में 18 फाइटर जेट राफेल शामिल हो जाएंगे और शेष तीन को पूर्वी मोर्चे पर चीन द्वारा उत्पन्न खतरे का मुकाबला करने के लिए उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार में हाशिमारा एयरबेस पर भेजा जा सकता है। 

इससे करीब चार साल पहले भारत ने फ्रांस के साथ 59,000 करोड़ रुपये की लागत से, ऐसे 36 विमान खरीदने के लिए करार किया था। अधिकारियों ने कहा कि वायु सेना के कई दल जनवरी से अब तक फ्रांस का दौरा कर भारत केंद्रित शस्त्र प्रणालियों को शामिल करने सहित, राफेल परियोजना की प्रगति का अवलोकन कर चुके हैं ।

वायु सेना के राफेल परियोजना प्रबंधन दल का एक दफ्तर पेरिस में है जिसके प्रमुख ग्रुप कैप्टन रैंक के एक अधिकारी हैं। अधिकारियों ने कहा कि एयर स्टाफ के सहायक प्रमुख (परियोजना) के नेतृत्व में विशेषज्ञों का एक दल इस सप्ताह की शुरुआत में फ्रांस पहुंचा था। राफेल विमानों के पहले बैच को 10 सितंबर को वायु सेना में शामिल किया गया था।

वायु सेना प्रमुख आर के एस भदौरिया ने पांच अक्टूबर को कहा था कि 2023 तक सभी 36 राफेल विमान वायु सेना में शामिल कर लिये जाएंगे। अभी तक भारत को दस राफेल लड़ाकू विमानों की आपूर्ति की जा चुकी है जिनमें से पांच विमानों को वायु सेना के पायलटों को प्रशिक्षण देने के लिए फ्रांस में रोका गया है।

Web Title: By April 21, India will get 16 Rafale aircraft, know when and how many planes will come

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे