कोलकाता में बस को बनाया गया चलता-फिरता टीकाकेंद्र

By भाषा | Published: June 3, 2021 03:02 PM2021-06-03T15:02:25+5:302021-06-03T15:02:25+5:30

Bus has been made a mobile commentary center in Kolkata | कोलकाता में बस को बनाया गया चलता-फिरता टीकाकेंद्र

कोलकाता में बस को बनाया गया चलता-फिरता टीकाकेंद्र

कोलकाता, तीन जून कोलकाता में एक बस को कोविड टीकाकरण केंद्र में तब्दील किया गया है जो सब्जी और मछली विक्रेताओं समेत प्राथमिकता समूह में आने वाले लोगों को टीका लगाने के लिए शहर के विभिन्न बाजारों में जाएगी।

राज्य के मंत्री फिरहाद हकीम ने बताया कि कोलकाता नगर निगम (केएमसी) ने पश्चिम बंगाल सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवहन विभागों के सहयोग से बृहस्पतिवार को ‘वैक्सीनेशन ऑन व्हील्स’ पहल शुरू की गई।

विभिन्न बाजारों में प्राथमिकता वाले समूहों को टीका लगाने के लिए परिवहन विभाग द्वारा वातानुकूलित बस उपलब्ध करायी गई है।

हकीम ने पोस्ता बाजार में इस पहल की शुरुआत करने के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘चूंकि ये लोग कई घंटों के लिए अपने काम को छोड़कर टीकाकरण केंद्र नहीं जा सकते इसलिए हमने इस सुविधा को उनके पास तक पहुंचाने का फैसला किया।’’

पोस्ता बाजार शहर में सब्जियों और किराने के सामान का सबसे बड़ा थोक बाजार है।

उन्होंने कहा कि इस उद्देश्य के लिए इस्तेमाल की जाने वाली बसों की संख्या जल्द ही बढ़ायी जाएगी।

उन्होंने कहा, ‘‘कई बसें उपलब्ध हैं और इनका इस्तेमाल कर हम बाजारों में भी लोगों को टीका लगा सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bus has been made a mobile commentary center in Kolkata

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे