निशुल्क टिकट पैसों में जारी करने के आरोप में बस कंडक्टर निलंबित

By भाषा | Published: July 18, 2021 06:40 PM2021-07-18T18:40:35+5:302021-07-18T18:40:35+5:30

Bus conductor suspended for issuing free tickets in money | निशुल्क टिकट पैसों में जारी करने के आरोप में बस कंडक्टर निलंबित

निशुल्क टिकट पैसों में जारी करने के आरोप में बस कंडक्टर निलंबित

कोयंबटूर, 18 जुलाई तमिलनाडु के कोयंबटूर में महिला यात्रियों के निशुल्क बस टिकट पुरुष यात्रियों को जारी कर उससे हुई कमाई अपनी जेब में डालने के आरोप में रविवार को एक कंडक्टर को निलंबित कर दिया गया।

तमिलनाडु सरकार ने राज्य द्वारा संचालित बसों में यात्रा करने वाली महिलाओं के लिए मुफ्त टिकट की शुरुआत की थी।

पुलिस के मुताबिक सलेम रेलवे स्टेशन से ओल्ड बस स्टैंड जाने वाली बस में 26 लोग सवार हुए और कंडक्टर ने उन्हें महिला यात्रियों को जारी किया जाने वाला मुफ्त टिकट देकर उनसे किराया ले लिया।

पुलिस ने कहा कि परिवहन विभाग के टिकट परीक्षकों ने औचक जांच में धोखाधड़ी का पता लगाया और कंडक्टर को निलंबित कर दिया। उन्होंने कहा कि सभी यात्री उत्तरी क्षेत्र के थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bus conductor suspended for issuing free tickets in money

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे