ठळक मुद्देबस में आग अहमदाबाद स्थित मेमनगर स्टेशन पर लगी।सभी यात्री सुरक्षित हैं।
अहमदाबादः गुजरात के अहमदाबाद स्थित मेमनगर स्टेशन पर एक बस में आग लगने की सूचना है। बस मेमनदर स्टेशन पर पहुंचने के बाद धूं-धूं कर जल उठी। बताया जा रहा है कि आग लगने के बाद बस स्टेशन को तुरंत खाली कर लिया गया जिससे किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक बस ड्राइवर की सूझबूझ से 25 यात्रियों की जान बच गई। सभी सुरक्षित हैं।
हादसे का वीडियो भी सामने आया है जिसमें बस में उठती आग की लपटों को देखा जा सकता है। अग्निशमन कर्मचारी आग को बुझाते दिखाई दे रहे हैं।