उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बेदह दर्दनाक बस हादसा हो गया। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बस दुर्घटना में अभी तक 12 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा 14 लोग घायल हो गए है। गंभीर रूप से घायल लोगों को अस्पताल में भेज दिया गया है। इसमें पांच लोगों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। यह हादसा आज तकरीब दोपहर 12:30 बजे हुआ। घटना स्थल पर एसडीआरएफ का 18 सदस्यीय दल पहुंचकर रेक्यू ऑपेरशन कर रहा है।
एनएआई के मुताबिक हादसा उत्तरकाशी के नौगांव से विकासनगर से जा रही एक प्राइवेट बस खाई में गिरी। घायलों को हेलीकॉप्टर की मदद से अस्पताल लाया जा रहा है। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी तक इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है। इसमें से 9 शवों का बाहर निकाल लिया गया है। हालांकि अभी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बताया जा रहा है कि बस में कुल 25 यात्री सवार हैं।