आंध्र प्रदेश: चित्तूर में 100 फीट गहरी खाई में गिरी 52 यात्रियों से भरी बस, 7 की मौत 45 घायल

By विशाल कुमार | Updated: March 27, 2022 09:43 IST2022-03-27T09:41:18+5:302022-03-27T09:43:22+5:30

निजी बस अनंतपुर जिले के धर्मावरम से चित्तूर के नगरी के पास एक गांव में 52 लोगों की शादी की बारात ले जा रही थी। बस घाट रोड से होते हुए रास्ते में आदुपुताप्पी घाटी में जा गिरी।

bus-accident-andhra-pradesh-chittoor-casualties | आंध्र प्रदेश: चित्तूर में 100 फीट गहरी खाई में गिरी 52 यात्रियों से भरी बस, 7 की मौत 45 घायल

आंध्र प्रदेश: चित्तूर में 100 फीट गहरी खाई में गिरी 52 यात्रियों से भरी बस, 7 की मौत 45 घायल

Highlightsतिरुपति पुलिस ने कहा कि चालक की लापरवाही के कारण बस चट्टान से गिर गई।निजी बस एक गांव में 52 लोगों की शादी की बारात ले जा रही थी। बचे लोगों को रस्सियों की मदद से बचाया गया और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।

हैदराबाद:आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के भाकरपेट में शनिवार रात करीब 11.30 बजे एक बस चट्टान से गिरकर खड्ड में गिर गई। इस भीषण हादसे में सात लोगों की मौत हो गई और 45 घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भाकरपेट मंदिर शहर तिरुपति से केवल 25 किलोमीटर दूर स्थित है।

तिरुपति के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दुर्घटना उस समय हुई जब बस चालक की लापरवाही के कारण चट्टान से गिर गई। घायलों को नजदीकी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।

निजी बस अनंतपुर जिले के धर्मावरम से चित्तूर के नगरी के पास एक गांव में 52 लोगों की शादी की बारात ले जा रही थी। बस घाट रोड से होते हुए रास्ते में आदुपुताप्पी घाटी में जा गिरी।

पुलिस, बचाव दल और दमकल विभाग के कर्मियों ने बचाव अभियान शुरू किया। हालांकि, अंधेरे से ऑपरेशन में बाधा आई क्योंकि घाटी 50 फीट गहरी है। ऑपरेशन सुबह भी जारी है। बचे लोगों को रस्सियों की मदद से बचाया गया और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।

Web Title: bus-accident-andhra-pradesh-chittoor-casualties

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे