बुलंदशहर की अदालत ने बच्ची से बलात्कार और उसकी हत्या के दोषी को मौत की सज़ा सुनाई

By भाषा | Updated: November 10, 2021 17:06 IST2021-11-10T17:06:14+5:302021-11-10T17:06:14+5:30

Bulandshahr court sentenced the convict to death for raping and killing the girl | बुलंदशहर की अदालत ने बच्ची से बलात्कार और उसकी हत्या के दोषी को मौत की सज़ा सुनाई

बुलंदशहर की अदालत ने बच्ची से बलात्कार और उसकी हत्या के दोषी को मौत की सज़ा सुनाई

बुलंदशहर, 10 नवंबर उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले की एक अदालत ने दो वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार और उसकी हत्या करने के जुर्म में एक व्यक्ति को मौत की सज़ा सुनाई है।

विशेष पोक्सो अदालत के न्यायाधीश ने दोषी पर 1.40 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। दोषी ने अपराध को अंजाम देने के बाद शव छुपा दिया था।

यह घटना शिकारपुर इलाके के हिरनोट गांव में पिछले साल जुलाई में हुई थी।

बच्ची हिरनोट गांव की रहने वाली थी और 10 जुलाई को जब वह इलाके में खेल रही थी तो प्रेम सिंह प्रजापति ने उसका अपहरण कर लिया था।

पुलिस के मुताबिक प्रजापति ने बच्ची के साथ बलात्कार के बाद उसकी हत्या कर दी और शव गांव में एक तालाब के पास छुपा दिया।

जुर्म के 11 दिन के अंदर मामला सुलझाते हुए पुलिस ने प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया था और फिर अदालत में उसके खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bulandshahr court sentenced the convict to death for raping and killing the girl

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे