हिमाचल के सोलन में इमारत ढही, एक की मौत दो घायल
By भाषा | Updated: November 24, 2021 00:46 IST2021-11-24T00:46:24+5:302021-11-24T00:46:24+5:30

हिमाचल के सोलन में इमारत ढही, एक की मौत दो घायल
शिमला, 23 नवंबर हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में मंगलवार को चार मंजिला एक इमारत गिर गई जिसके नीचे दबकर एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
आपदा प्रबंधन निदेशक सुदेश मोखता ने बताया कि इमारत के मलबे में कथित तौर पर चार लोग दब गए थे।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल को बुलाया गया जिसके कर्मियों ने एक शव निकाला और दो अन्य व्यक्तियों को घायल अवस्था में बचाया गया। उन्होंने कहा कि अन्य की तलाश जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।